पंचकूला: हरियाणा में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में जोर-शोर से जारी हैं. यह तैयारी इसलिए भी खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होने यहां पहुंचेंगे. नतीजतन भाजपा के नेता और अधिकारी चर्चा कर समारोह को भव्य रूप देने के प्रयासों में जुटे हैं.
पूर्व सांसद संजय भाटिया को जिम्मेदारी
हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था और बंदोबस्त की जिम्मेदारी पूर्व सांसद संजय भाटिया को सौंपी गई है. भाजपा द्वारा इस समारोह को यादगार बनाने का मुख्य कारण इसमें प्रधानमंत्री समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री का शामिल होना भी है.
सेक्टर-5 में होना है शपथग्रहण समारोह
मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में होना है. इसके मद्देनजर जिला पंचकूला के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता रोजाना हर प्रकार की व्यवस्था के संबंध में बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं. पूर्व सांसद संजय भाटिया ने समारोह की तैयारियों के संबंध में पंचकूला में शासन और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की. इस बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जवाहर सैनी, संजय आहूजा, एडीजी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज और जिला उपायुक्त यश गर्ग समेत अन्य मौजूद रहे.