उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में पीएम मोदी का धमाकेदार भाषण! यूसीसी का किया जिक्र, जानिए क्या कहा - PM MODI SPEECH ON UCC

राज्यसभा में पीएम मोदी ने यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता का किया जिक्र, यूसीसी के जरिए कांग्रेस को घेरा

PM MODI SPEECH ON UCC
राज्यसभा में पीएम मोदी (फोटो साभार- Sansad TV)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 6, 2025, 8:15 PM IST

देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं, पीएम मोदी के यूसीसी पर भाषण पर सीएम धामी ने प्रतिक्रिया दी है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कही ये बात:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं आज बड़े संतोष के साथ कह सकता हूं कि हमारे संविधान निर्माताओं की जो भावना थी, उसी का आदर और प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं. कुछ लोगों को लगता होगा यूसीसी क्या लाए हैं? लेकिन जो संविधान सभा की डिबेट पढ़ेंगे, तब उनको पता चलेगा, हम उस भावना को लाने का प्रयास कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'कुछ लोगों की राजनीति आड़े आती होगी, लेकिन हम संविधान निर्माताओं की भावना को जीते हैं. तब जाकर यह साहस करते हैं और कमिटमेंट्स के साथ पूरा करने का साहस करते हैं.' इसके अलावा अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने के भी आरोप लगाए. गौर हो कि 27 फरवरी से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू कर दिया गया है.

सीएम धामी ने कही ये बात:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सभी उत्तराखंड वासियों के लिए भी गर्व की बात है कि आज उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बना है. सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्यसभा में यूसीसी के संबंध में अपने विचार रखे. जिसमें उन्होंने बताया कि यह संविधान सभा के सदस्यों की भावना थी. जिसे हमारी सरकार ने मूर्त रूप देने का काम किया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details