नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम की बैठक रविवार को हुई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के तौर तरीकों पर चर्चा की गई. सभी मुख्यमंत्रियों को इन योजनाओं में आवंटित फंड का पूर्ण इस्तेमाल करने पर जोर दिया गया. बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर भी विचार -विमर्श किया गया.
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी का कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस - PM Modi CMs meet - PM MODI CMS MEET
PM Narendra Modi meeting BJP CMs: पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पहली दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री का फोकस कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर रहा.
Published : Jul 28, 2024, 10:37 AM IST
बीजेपी मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद रहे. पीएम मोदी ने शनिवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. इसमें यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया कि कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों को पूरी तरह से मिले.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने समाज के विभिन्न वर्गों, खासकर गरीबों की मदद करने के लिए भाजपा द्वारा संचालित सरकारों के प्रयासों का उल्लेख किया. भाजपा मुख्यालय में यह बैठक करीब चार घंटे तक चली. 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा द्वारा बुलाई गई यह सबसे बड़ी बैठक थी. उन्होंने एक्स पर कहा, 'हमारी पार्टी सुशासन को आगे बढ़ाने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. भाजपा द्वारा नियमित अंतराल पर आयोजित 'मुख्यमंत्री परिषद' का उद्देश्य राज्यों में प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करना, सर्वोत्तम शासन प्रथाओं का पालन करना और केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहलों का क्रियान्वयन करना है.