भुवनेश्वर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में सुभद्रा योजना और 2,871 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा में महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया है.
पीएम मोदी, जो आज अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं. उन्होंने वर्चुअल मोड में से राज्य में 2,871 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और 1,000 करोड़ रुपये की राज्य राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
25 लाख से अधिक महिलाओं को मिली किस्त
इस दौरान समारोह में मुख्यमंत्री मोहन माझी, राज्यपाल रघुबर दास, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुभद्रा योजना के तहत 25 लाख से अधिक महिलाओं को 5,000 रुपये की पहली किश्त मिली. इस योजना का उद्देश्य 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की एक करोड़ महिलाओं को पांच वर्षों में 50,000 रुपये की नकद सहायता प्रदान करना है.