दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में किया मेगा रोड शो - PM Modi roadshow in Bhubaneswar - PM MODI ROADSHOW IN BHUBANESWAR

PM Modi Roadshow In Bhubaneswar, पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो किया. इस दौरान सांसद अपराजिता सारंगी भी साथ थीं. रास्ते में पीएम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी.

PM Modi Roadshow
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 10:20 PM IST

Updated : May 10, 2024, 10:48 PM IST

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए समर्थन मांगने के लिए यहां भुवनेश्वर में रोड शो किया. पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में श्री राम मंदिर से वाणी विहार चौक तक दो किलोमीटर लंबे रोड शो का नेतृत्व किया, जहां से भाजपा की मौजूदा सांसद अपराजिता सारंगी चुनाव लड़ रही हैं. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

कमिश्नरेट पुलिस ने पीएम मोदी के रोड शो के लिए मार्ग पर सुरक्षा कड़ी की गई थी. पीएम के रोड शो के लिए 1,500 से अधिक पुलिस कर्मियों के अलावा, पांच डीसीपी रैंक के अधिकारी, 10 अतिरिक्त डीसीपी, 27 एसीपी, 41 इंस्पेक्टर और 180 सब-इंस्पेक्टर तैनात किए गए थे. इसके अलावा विशेष सामरिक इकाइयों (STU) की तीन टीमों और सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था.

रोड शो के दौरान लोग बैरिकेड के पीछे सड़क के दोनों ओर जमा हो गए और नारे लगाते हुए, पार्टी के झंडे लहरा रहे थे. वहीं कुछ लोग पार्टी के चुनाव चिह्न कमल के कटआउट पकड़े हुए थे और कुछ ने फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा करते हुए पीएम का स्वागत किया. मोदी के रोड शो के लिए सड़क के दोनों ओर ओडिशा की कला और संस्कृति चमक दिख रही थी.

महर्षि कॉलेज स्ट्रीट पर विभिन्न देशों के राष्ट्रीय झंडों के साथ मोदी की एक बड़ी प्रतिकृति बनाई गई थी. होटल लाइफ के बगल में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने की थीम पर मंच बनाया गया था, जहां कश्मीरी ग्रुप ने डांस किया. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सहकारी भवन, इडको टॉवर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस फ्लेक्स, हर घर जल योजना, पीएम आवास योजना जनधन योजना के कट-आउट का सड़क के किनारे प्रदर्शन किया गया. वहीं आदिवासी महिलाओं द्वारा पारंपरिक नृत्य किया गया.

ये भी पढ़ें -Watch : पीएम मोदी का ऑफर, 'कांग्रेस में विलय कर मरने के बजाय अजित-शिंदे से जुड़ें उद्धव और पवार'

Last Updated : May 10, 2024, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details