बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी की ललकार बस्तर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार बस्तर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर के आमाबेला गांव में बीजेपी की विजय संकल्प रैली में शामिल हुए. सीएम विष्णुदेव साय सहित पूरी छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक गरीब की चिंता दूर नहीं होगी, मोदी चैन से नहीं बैठेगा. देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.छत्तीसगढ़ ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई. जिसकी बदौलत आज पूरा देश मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहा है.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने गरीबों को नजरअंदाज किया है. गरीबों का दर्द समझने में कांग्रेस नाकाम रही.
कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप :पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि " कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रूपए निकलता था और सिर्फ 15 पैसा गांव तक पहुंचता था. यह मैं नहीं कह रहा हूं, कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा था. बताओं ना, वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसा मार लेता था. मोदी ने कांग्रेस की लूट की व्यवस्था बंद कर दिया है.कांग्रेस ने जिस न्याय पत्र को गरीबों के लिए जारी किया है,उस घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप दिखाई देती है."
भ्रष्टाचारियों की धमकी से डरने वाला नहीं, भ्रष्टाचारी जाएंगे जेल : छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है, युवाओं पर हुए धोखे की जांच चल रही है. लाठी से सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं. मोदी गरीब है, सिर ऊंचा करके चलता है.धमकी से डरने वाला नहीं है मोदी, जिन्होंने गरीबों को लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए.मोदी की गारंटी है कि भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे. जब देश में कांग्रेस सरकार थी, तब देशभर में सवा सौ से भी कम एकलव्य विद्यालय थे, आज केवल छत्तीसगढ़ में 70 से भी ज्यादा एकलव्य विद्यालय हैं.
राममंदिर को लेकर भी कांग्रेस को घेरा :पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में 500 साल बाद सपना सच हुआ. छत्तीसगढ़ के लोगों का खुश होना स्वाभाविक है, क्योंकि यह भगवान राम का ननिहाल है. लेकिन कांग्रेस और भारतीय गठबंधन राम मंदिर के निर्माण से नाराज हैं.कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. जिन कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले को गलत बताया, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. इससे पता चलता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी सीमा को पार कर सकती है.''
भारत को आंख दिखाने वालों की खैर नहीं :मोदी की गारंटी का एक बड़ा परिणाम ये रहा है कि पहले जो भारत को आंखें दिखाते थे, आज वो आटे के लिए भटक रहे हैं. साल का महासंकट कोरोना आया तो लोगों को लगा कि भारत कैसे बचेगा, गरीबों का क्या होगा? कांग्रेस के बड़े लोगों के समय में टीका आने में लंबा समय लगता था लेकिन मोदी ने मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन देने का काम किया.
देश की माताएं बहनें मेरा रक्षा कवच :हमारी सरकार गरीबों के लिए एक-एक योजना बनाकर काम किया. परिणाम 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले. भाजपा ने गरीबों के लिए क्या किया? इसका उदाहरण बस्तर है. बस्तर से ही आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी. देशभर में सस्ता इलाज, सस्ती जांच का केंद्र बना. बस्तर संभाग से ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर निर्माण की शुरुआत हुई मां बीमार हो जाए पता चलने नहीं देती, मां सहती है धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी. बच्चों को पता चलेगा तो अस्पताल ले जायेंगे खर्च होगा, कर्ज बढ़ जाएंगे। तब हम बेटे ने सोचा, तुम्हारा बेटा वहां बैठा है तो इलाज की व्यवस्था यह बेटा करेगा. आज देश की माताएं और बहनें मेरा रक्षा कवच बन चुकी हैं.
देश को मिली मुफ्त में वैक्सीन :कांग्रेस की अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का टीका आने में दशकों लग जाते थे लेकिन पीएम मोदी ने गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दी, मुफ्त राशन भी दी. जबकि दूसरे देशों में हजारों रुपये में वैक्सीन लग रहे थे, तब भारत के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगवाई गई.
बस्तर के दिग्गज नेता को किया याद :यहां का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां मैं और बलिराम जी ने दौरा नहीं किया है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां हम न गए हो. जो पुरुषार्थ हमने किया, उसका ही आज परिणाम है. आदिवासी कल्याण के लिए बलिराम जी के साथ हमेशा बहुत कुछ करने के लिए प्रयास करते रहते थे, कोई कमी नहीं रहने देते थे.
सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी की तारीफ की :इससे पहले बस्तर में विजय संकल्प रैली में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ''अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देश पीएम मोदी से मिलने के लिए बेताब रहते हैं. पूरे विश्व में 140 करोड़ भारतीयों का मान सम्मान बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है.विधानसभा चुनाव में हम लोगों ने जो जनता से वादा किया था. उसे 3 महीने के काम में हम लोगों ने पूरा करके दिया है. आपका आशीर्वाद और आपके निर्देश पर काम हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जो वादा हम लोगों ने किया था वह भी हम लोगों ने पूरा किया है. ''
''18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना का आबंटन हम लोगों ने किया है. 14 दिसंबर के पहले कैबिनेट में ही हम लोगों ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दे दी. 2 साल के बकाया बोनस और 12 लाख किसानों को भुगतान किया गया. 21 क्विंटल प्रति एकड़ के दर से धान खरीदने का जो लक्ष्य रखा गया था उसे भी छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरा करने का काम किया है. 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान के दाम की बात हुई थी.अंतर की राशि को देने की एक मुश्त बात हुई थी.24 लाख 72 हजार किसानों को 13320 करोड़ रुपए देने का काम छत्तीसगढ़ की सरकार ने किया है.''विष्णुदेव साय,सीएम छग
दीपक बैज ने मोदी के दौरे पर कसा था तंज :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले बस्तर सांसद दीपक बैज ने दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया था. दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन घोषणाएं करने की चुनौती दी थी. दीपक बैज ने कहा कि मोदी आ रहे हैं, तो वहां के नगरनार स्टील प्लांट को नहीं बेचे जाने की घोषणा करें. बस्तर में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का आरक्षण बिल राजभवन में लंबित है उसे भी पास कराने की घोषणा करें.साथ ही साथ बीजेपी सरकार बनने के बाद जिस हसदेव अरण्य को काटा जा रहा है, उसे रोकने की भी घोषणा करें. दीपक बैज ने कहा था कि कब तक आदिवासियों के साथ खिलवाड़ करेंगे और वोट लेते रहेंगे.
दीपक बैज ने दी थी पीएम मोदी को चुनौती पहले चरण में बस्तर में पड़ेंगे वोट :छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल को होगा.पहले चरण के मतदान में सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मुकाबला रोचक होगा.क्योंकि कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनाव में कवासी लखमा को टिकट देकर अपने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल किया है. कवासी लखमा सुकमा के कोंटा विधानसभा से विधायक हैं.उन्होंने कांटे के मुकाबले में इस बार जीत दर्ज की है.वहीं महेश कश्यप की बात करें तो उन्हें पंचायत स्तर लेकर जनपद तक हर कोई जानता है.मौजूदा समय में बस्तर लोकसभा में आने वाले विधानसभाओं में से ज्यादा सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं.इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए बस्तर लोकसभा में इस बार आसार अच्छे नजर आ रहे हैं.
क्या है बस्तर लोकसभा में बीजेपी की स्थिति :बस्तर की आठ विधानसभाओं में से कांग्रेस के पास केवल दो विधानसभाएं ही हैं. बस्तर की आठ में से पांच विधानसभाओं में बीजेपी का कब्जा है.अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच बार बस्तर में दौरा हो चुका है.जिसका असर 2023 के विधानसभा चुनाव में देखा गया.वहीं अबकी बार प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से बस्तर लोकसभा सीट पर जनता को साधने के लिए बड़ी रैली की है.जिसके बाद ऐसा लगने लगा है कि इस बार बस्तर का सूखा बीजेपी खत्म करने वाली है.
बस्तर लोकसभा सीट में आने वाली विधानसभा
- कोंडागांव- लता उसेंडी, बीजेपी
- नारायणपुर-केदार कश्यप ,बीजेपी
- बस्तर - लखेश्वर बघेल,कांग्रेस
- जगदलपुर- किरण सिंहदेव,बीजेपी
- चित्रकोट- विनायक गोयल,बीजेपी
- दंतेवाड़ा-चैतराम अटामी,बीजेपी
- बीजापुर -विक्रम मंडावी,कांग्रेस
- कोंटा- कवासी लखमा,कांग्रेस
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे :साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दीपक बैज ने बीजेपी के बैदूराम कश्यप को कड़ी टक्कर दी थी. बैदूराम कश्यप को 38 हजार 982 हजार वोटों से दीपक बैज ने हराया था. दीपक बैज को 4 लाख 2 हजार 527 वोट यानी 44 फीसदी वोट मिले थे. वहीं बैदूराम कश्यप को 3 लाख 63 हजार 545 यानी 40 फीसदी वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर सीपीआई के रामू राम थे. रामू को 38 हजार 395 वोटों से संतोष करना पड़ा था.