गोड्डाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोड्डा में अलग अंदाज में नजर आए. इस चुनावी मंच से उन्होंने गोड्डा के लोगों से अंगिका बोली में उनका हालचाल पूछा. इसके बाद उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की.
संथाल को साधने के लिए पीएम मोदी ने मोर्चा संभाल लिया है. इसी कड़ी में उन्होंने दूसरे चरण के लिए गोड्डा में चुनाव प्रचार किया. यहां उन्होंने देसी अंदाज में अपने संबोधन की शुरुआत की. पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से पूछा कि की हाल चाल छै, ये लोगों की भीड़ बता रही है कि इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बननी तय है. इसके बाद पीएम मोदी ने गोड्डा के योगिनी स्थान और पड़ोसी राज्य के सटे बिहार के बांका जिले के मंदार पर्वत और बाबा बैद्यनाथ के साथ खुद को जोड़ने का प्रयास किया.
पीएम ने अपने भाषण में झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया. संथाल में घुसपैठ के मुद्दे को उन्होंने जनता के सामने रखा. पीएम ने राज्य सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठी के लिए हेमंत सरकार जिम्मेदार है. इसके साथ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को निशाने पर और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर कटाक्ष करते हुए बोला कि कांग्रेस ने उसी के परिवार को टिकट दिया जो जेल में है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने लगभग पंद्रह मिनट के भाषण मे जहां एक ओर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं उन्होंने भाजपा के कार्यकाल में गोड्डा जिला के विकास की बात को जनता के सामने रखा. पीएम ने कहा कि गोड्डा को रेल दिया, इसके साथ ही हम पेयजल के लिए पैसा केंद्र से भेजते हैं लेकिन राज्य सरकार उसे डकार जाती. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो किसी को नहीं छोड़ेंगे एक-एक करके सबको जेल भेजेंगे.
इसके अलावा उन्होंने अपने भाषण में मंडल मुर्मू का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा कि आज सिद्धु कान्हो के वंशज मंडल मुर्मू उनकी पार्टी मे शामिल हो गए हैं वे भी चाहते हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठ पर रोक लगे. वहीं इस सभा को संबोधित करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि वे मंडल मुर्मू को टिकट देना चाहते थे लेकिन हेमंत सोरेन का प्रस्तावक होने के कारण वे खुद तैयार नहीं हुए. इस दौरान मंच पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय के साथ गोड्डा व साहिबगंज के सभी भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election: पीएम मोदी ने सारठ में भरी हुंकार, कहा- घुसपैठियों ने बेटियों को शादी के नाम पर ठगा, जमीन हथिया ली
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी झारखंड फतेह के लिए बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र