दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का मिशन दक्षिण भारत, 15 से 19 मार्च तक करेंगे चार राज्यों का तूफानी दौरा - PM Modi South India Visit

PM Modi South India Visit, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन दक्षिण भारत के दौरे पर 15 से 19 मार्च तक रहेंगे. इस दौरान पीएम अपने नए सहयोगी टीडीपी और जनकल्याण पार्टी के साथ गुंटूर में मंच भी साझा करेंगे. पीएम सबसे पहले दक्षिण भारत से ही 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे. पढ़ें वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

PM Modi
पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने अबकी बार 400 पार का मिशन अपनी पार्टी और सहयोगियों के सामने रखा है और इसको पूरा करने के लिए बीजेपी और खुद पीएम को ये मालूम है कि मात्र यूपी और बिहार पर ही भरोसा कर इतनी बड़ी संख्या में सीटें नहीं जीती जा सकती हैं. ऐसे में इस बार पीएम दक्षिण के अलग-अलग राज्यों में, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, बंगाल और ओडिशा में भी धुआंधार कैंपेन करने जा रहे हैं.

पीएम इसकी शुरुआत सबसे पहले दक्षिण से कर रहे और पीएम मोदी यहां के 4 दिवसीय दौरे में धुआंधार प्रचार करेंगे. दक्षिण भारत में बीजेपी प्लेटफॉर्म पहले से ही तैयार कर चुकी है और अब अपने नए-नए सहयोगियों को भी मजबूत करने में जुट गई है. पीएम का 15 से 19 मार्च तक का दक्षिण दौरा कैसे प्रस्तावित है, आइए इस पर नजर डालते हैं.

पीएम मोदी 15 से 19 मार्च तक तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा करेंगे. पीएम मोदी तमिलनाडु में तीन दिनों का दौरा करेंगे. इसमें 15 मार्च को सलेम में जन सभा करेंगे, 16 को कन्याकुमारी में जनसभा करेंगे, जबति 18 को कोयंबतूर में रोड शो होगा. केरल में भी पीएम दो दिनों का दौरा करेंगे. यहां वह पलक्कड़ में 15 मार्च को रोड शो करेंगे. पतनमतिट्टा में 17 मार्च को जन सभा का कार्यक्रम होगा.

कर्नाटक में चार दिनों का दौरा प्रस्तावित है. 15 मार्च को कोलार में, 17 मार्च को शिमोगा में, 18 को बिडार में और 19 मार्च को धारवाड़ का दौरा करेंगे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में दो दिनों का दौरा प्रस्तावित है. इसमें 16 को विशाखापट्टनम और 17 मार्च को गुंटूर में एनडीए की बड़ी रैली होगी, जिसमें चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण मौजूद रहेंगे. इसके अलावा तेलंगाना में तीन दिनों का दौरा प्रस्तावित है.

यहां पीएम मोदी 16 मार्च को जहीराबाद में रोड शो करेंगे, 18 को मालकागिरी और 19 मार्च को नागाकुर्नुल में जनसभाएं प्रस्तावित हैं. हालांकि अभी फाइनल और अधिकृत कार्यक्रम की रूपरेखा नहीं आईं है, लेकिन सूत्रों की माने तो कार्यक्रम कुचनिसी तरह प्रस्तावित हैं. सूत्रों की माने तो पीएम हर एक दक्षिण के राज्यों में केंद्र की परियोजनाओं पर तो बात करेंगे ही, साथ ही विपक्षी पार्टियों के भ्रष्टाचार, महिलाओं के शोषण और अपराध की घटनाओं, मंदिरों और कन्वर्जन के मुद्दे भी उठा सकते हैं.

इसके अलावा पीएम नारी शक्ति वंदन अधिनियम, तीन तलाक और महिलाओं संबधी कानूनों को भी अपने भाषण में तरजीह देंगे. पार्टी के अंदरूनी सर्वे के अनुसार दक्षिण में भी महिलाओं के भाजपा के प्रति रुझान बढ़ने के आंकड़े ने पार्टी को उत्साहित किया है. हालांकि इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर अभी बीजेपी कुछ नहीं बोल रही है.

मगर बीजेपी के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि अब भाजपा मात्र उत्तर की पार्टी नहीं बल्कि पूरे देश की पार्टी बन चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ के अनुसार इस बार बीजेपी को दक्षिण के राज्यों से भी अत्यधिक सीटें मिलेंगी, क्योंकि मोदीजी को पीएम के रूप में सभी देखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details