नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आषाढ़ी एकादशी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. ट्वीट कर इस त्योहार में विनम्रता और करुणा के भाव को बनाए रखने की अपील की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएँ! भगवान विट्ठल का आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम सभी को सुख और समृद्धि से भरपूर समाज बनाने के लिए प्रेरित करे. Ashadhi Ekadashiका त्योहार आपमें भक्ति, विनम्रता और करुणा का संचार करे. हम भी अत्यंत ईमानदारी से गरीब से गरीब लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित हों.
PM Narendra Modi ने एक्स पोस्ट में भगवान विट्ठल का जिक्र किया. दरअसल, Bhagwan Vitthal , विठोबा अर्थात पाण्डुरंग एक हिन्दू देवता हैं जिनकी पूजा मुख्य तौर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में होती है. इन्हें भगवान विष्णु अथवा उनके अवतार, कृष्ण की अभिव्यक्ति भी माना जाता है.