दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन को इस दिन हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, चिनाब पर हेलिकॉप्टर से भरेंगे उड़ान - PM MODI TO INAUGURATE

कटरा और श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा के उद्घाटन को देखते हुए 24 और 25 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा.

PM Modi to inaugurate train to Kashmir in February
वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2025, 4:28 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 8:07 PM IST

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. भारतीय रेलवे के सूत्रों ने गुरुवार को ईटीवी भारत को बताया. सूत्रों ने कहा कि उद्घाटन की अंतिम तिथि अभी तय नहीं हुई है, क्योंकि रेलवे को प्रधानमंत्री कार्यालय से पुष्टि मिलना बीका है. सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कटरा से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

एक सूत्र ने कहा, "पीएम की संभावित यात्रा प्लान यह है कि उद्घाटन के दिन वह जम्मू हवाई अड्डे पर उतरेंगे और दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब पर हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. इसके बाद वह कटरा रेलवे स्टेशन जाएंगे और कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे."

सूत्र ने बताया, "प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद एक रैली को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए दो स्थानों को चुना गया है, जिसमें कटरा में एक स्पोर्ट स्टेडियम और जम्मू में मौलाना आजाद स्टेडियम शामिल है."

वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल
कटरा और श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा के उद्घाटन को देखते हुए 24 और 25 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया जाएगा. कश्मीर के लिए बहुप्रतीक्षित सीधी ट्रेन ने हर बाधा पार कर ली है और उत्तरी रेलवे के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (CRS) दिनेश चंद देशवाल ने ट्रेन को 85 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है.

ट्रेन के अंतिम ट्रायल रन की निगरानी सीआरएस ने खुद की थी. इस दौरान ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली. कश्मीर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से जम्मू-कश्मीर को लाभ होगा, वहीं कश्मीर घाटी का व्यापार और पर्यटन भी बढ़ेगा.

जम्मू कश्मीर में रेलवे का इतिहास
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से अब तक घाटी में जो सामान और ईंधन पहुंचाया जाता था, उसे भी मालगाड़ियों में ले जाया जाएगा और सामान की कीमतों में भी कमी आएगी. जम्मू-कश्मीर में रेलवे का इतिहास आजादी से पहले के दौर से जुड़ा है, जब 1890 में जम्मू और सियालकोट (अब पाकिस्तान में) के बीच ट्रेन सेवा शुरू की गई थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 के युद्ध के बाद ही पंजाब से जम्मू तक सीधी ट्रेन लाने का काम शुरू हुआ था. 1972 में पहली ट्रेन श्रीनगर एक्सप्रेस (अब झेलम एक्सप्रेस) जम्मू पहुंची और उसके बाद अन्य ट्रेनें भी शीतकालीन राजधानी में पहुंचीं. 1981 में जम्मू से उधमपुर ट्रेन परियोजना शुरू की गई और 14 अप्रैल 1983 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसकी आधारशिला रखी.

कई डेडलाइन मिस करने के बाद 13 अप्रैल 2005 को तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने उधमपुर के लिए ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. अक्टूबर 2009 में कश्मीर में लोकल ट्रेन सेवा के विभिन्न सेक्शन शुरू किए गए. 4 जुलाई 2014 को माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा शुरू की गई. उसे भी पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी.

यह भी पढ़ें- 'न कोई वायरस, न कोई बैक्टीरिया', जम्मू कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी पर केंद्रीय मंत्री का रिएक्शन

Last Updated : Jan 23, 2025, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details