नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 16 नवंबर से 21 नवंबर तक तीन देशों के दौरे पर रवाना होने वाले हैं. दौरे के क्रम में पीएम मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा करेंगे. इस दौरान पीएम G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील भी जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वहीं, G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी के कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, प्रधानमंत्री ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की तरफ से आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18 से19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो जाएंगे. मंत्रालय ने कहा, भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ G-20 त्रिगुट का हिस्सा है, और चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है.
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि, शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत की स्थिति को सामने रखेंगे और पिछले दो सालों में भारत द्वारा आयोजित जी-20 नई दिल्ली नेताओं के घोषणापत्र और वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलनों के परिणामों पर चर्चा करेंगे.