उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- देश में आग लगाने की बात करने वालों को कर दें साफ - PM Modi Rudrapur Rally - PM MODI RUDRAPUR RALLY

PM Modi Rudrapur rally उत्तराखंड के रुद्रपुर में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में आग लगाने की धमकी देने वालों को जनता चुन-चुनकर साफ कर दे. उन्होंने राहुल गांधी के दिल्ली की जनसभा में दिए गए बयान पर ये बात कही. इसके साथ ही उन्होंने सीएए का विरोध करने पर कांग्रेस को जमकर लताड़ा.

PM Modi Rudrapur rally
पीएम मोदी रैली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 3:07 PM IST

रुद्रपुर में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी.

रुद्रपुर: पीएम मोदी इंडिया गठबंधन और खासकर कांग्रेस पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के उस बयान को चुनावी मुद्दा बना दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीती तो देश में आग लग जाएगी.

पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि 10 साल सत्ता से बाहर रहने पर देश को आग लगाने की भाषा क्या आपको मंजूर है. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या ऐसे लोगों को आप माफ करोगे. पीएम मोदी ने कहा कि देश में आग लगने की बात करने वालों को चुन-चुनकर साफ कर दें.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारत को अस्थिरता की ओर ले जाना चाहती है. उन्होंने कर्नाटक के एक नेता को लेकर कहा कि उन्होंने देश को तोड़ने की बात कही और कांग्रेस ने उसे चुनाव का टिकट दे दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को अराजकता में झोंकना चाहती है. उन्होंने कहा कि क्या देश के टुकड़े करने वालों को सजा नहीं मिल चाहिए.

इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अपमान किए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में ऐसा धंस गई है कि वो देश के भले के लिए कोई बात सोच ही नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि जब हम सीएए के माध्यम से अपने लोगों को देश की नागरिकता देना चाहते हैं तो कांग्रेस को इससे भी दिक्कत है. कांग्रेस ऐसे लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे जितना विरोध कर ले, इन लोगों के पास मोदी की गारंटी है. पीएम ने कहा कि मोदी गारंटी की गारंटी है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर की विजय शंखनाद रैली में उमड़ी भीड़ देखकर खुश हुए पीएम मोदी, बोले- ये प्रचार सभा है या विजय सभा

Last Updated : Apr 2, 2024, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details