महेंद्रगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को दक्षिण हरियाणा के अहीरवाल पहुंचे. पीएम मोदी ने महेंद्रगढ़ में रैली करके भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट के साथ ही गुड़गांव सीट को भी साधने की कोशिश की. मोदी ने इस दौरान अपने विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला. इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को उन्होंने सेना विरोधी, सांप्रदायिक और आरक्षण विरोधी तक करार दिया.
'राम मंदिर पर ताला लगाना चाहती है कांग्रेस'
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हरियाणा में हर कोई दिन में 300-400 बार राम-राम बोलता है. लेकिन कांग्रेस का बस चले तो हरियाणा में राम का नाम लेने पर गिरफ्तार कर ले. कांग्रेस पूरे देश से राम को हटाना चाहती है. कांग्रेस जब तक सत्ता में रही राम मंदिर नहीं बनने दिया. राम के प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार कर दिया. अब तो शहजादे के सलाहकार ने तो एक और बड़ा खुलासा किया है. कांग्रेस अगर अब सत्ता में आई तो राम मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में है. ताकि हरियाणा के लोग राम लला के दर्शन ना कर पायें. वो राम लला को फिर से टेंट में भेजना चाहती है. कांग्रेस हमारी आस्था को ही नहीं तिरंगे का भी अपमान करती है. ये कह रहे हैं सत्ता में आये तो फिर से 370 लायेंगे.
'SC/ST/OBC आरक्षण 'वोट जिहाद' वालों को देना चाहते हैं'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूरा देश कांग्रेस की सच्चाई जान गया है. इन लोगों ने वोट बैंक के लिए देश का विभाजन करवाया. एक भारत. और दो मुस्लिम राष्ट्र बनवाये. अब इंडी वाले कह रहे हैं कि बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमान का है. एससी, एसटी और ओबीसी को, संविधान ने जो आरक्षण दिया है, इसको छीनकर ये लोग 'वोट जिहाद' करने वालों को देना चाहते हैं.
'बंगाल में घुसपैठियों को दिया जा रहा था आरक्षण'
आपने कल देखा होगा. बंगाल हाईकोर्ट का जजमेंट आया है. बंगाल में भी इंडी जमात का एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण के खिलाफ षडयंत्र है, उसका भांडा फूट गया है. बंगाल में इन्होंने रातों रात मुसलमानों को ओबीसी का सर्टिफिकेट दे दिया था. जो आरक्षण ओबीसी को दिया जाना चाहिए, वो सारा का सारा मुसलमानों और घुसपैठियों में बांटा जा रहा था. हाईकोर्ट ने पिछले 10-12 साल में मुसलमानों को दिए ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द कर दिये. कोर्ट ना होता तो क्या होता. इंडी जमात वालों की मानसिकता देखिए. बंगाल सीएम ने कह दिया कि वो हाईकोर्ट का फैसला नहीं मानेगी.