तेजपुर:मणिपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशम मेघचंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी मणिपुर से प्यार करते हैं, मणिपुर के लोगों का सम्मान करते हैं इसलिए वे हिंसाग्रस्त मणिपुर वापस आए हैं. उन्होंने कहा कि म्यांमार की राजनीतिक अस्थिरता और ओपन अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर मणिपुर में अशांति का मुख्य कारण है.
उन्होंने ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रणब कुमार दास से फोन पर बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने भाषण में मणिपुर के बारे में जो कहा वो सच नहीं है, क्योंकि मणिपुर अभी भी हिंसा से जूझ रहा है."
राहुल गांधी का मणिपुर में तीसरा दौरा
मेघचंद्र ने कहा कि पिछले साल हिंसा के बाद से यह राहुल गांधी का मणिपुर में तीसरा दौरा है. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विपक्ष के नेता के तौर पर वे मणिपुर आए हैं. उन्हें मणिपुर से प्यार है. 6 जून को जिरीबाम जिले में हुई हिंसा के बाद हजारों लोग विस्थापित हो गए और कई लोग असम के कछार जिले में शरण लिए हुए हैं.
हिंसा में 60,000 लोग विस्थापित
उन्होंने बताया कि 3 मई 2023 को मणिपुर में आदिवासी छात्र संगठन ट्राइबल सॉलिडेरिटी मार्च की रैली के बाद हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद मणिपुर में मैतेई समुदाय के घरों को जला दिया गया. मेघचंद्र ने कहा कि यह घटना एक साल से बढ़ती जा रही है और अब तक 60,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं और फिलहाल आश्रय गृहों में रह रहे हैं.