हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

आज कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी की रैली, इन चीजों को लाने पर प्रतिबंध, बंद रहेंगे ये ट्रैफिक रूट - PM Modi Rally in Kurukshetra - PM MODI RALLY IN KURUKSHETRA

PM Modi Rally in Kurukshetra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज हरियाणा दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गये हैं साथी ट्रैफिक रूट भी बदला गया है. पुलिस में रैली में कई चीजे लाने पर प्रतिबंध लगाया है.

Etv PM Modi Rally in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में पीएम की रैली (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 13, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 6:22 AM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. सभी दलों के स्टार प्रचारक पूरी तरह मैदान में उतर चुके हैं. शनिवार यानी आज कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रैली कर रहे हैं. मोदी की ये रैली थानेसर विधानसभा क्षेत्र में रखी गई है. हलांकि इस रैली के जरिए पीएम कई सीटों पर दांव साधेंगे. पीएम मोदी की रैली को देखते हुए कुरुक्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

रैली स्थर पर कई जिलों की पुलिस के महिला एवं पुलिस जवानों को वीवीआईपी सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है।

कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में हो रही इस रैली के लिए कई जिलों की पुलिस को तैनात किया गया है. कुरुक्षेत्र में वीवीआईपी के आगमन के दौरान सुरक्षा कर्मी दिन-रात कई शिफ्टों में तैनात रहेंगे. पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद रैली के लिए तैनात सभी अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये.

आज आयेंगे पीएम मोदी

शनिवार 14 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस के 8 एसपी, 20 डीएसपी सहित पुलिस की 8 कम्पनी तैनात की गई हैं. पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त विभिन्न जिलों से आए पुलिस अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए.

ड्रोन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी

प्रधानमंत्री के कुरुक्षेत्र दोरे के दौरान कुरुक्षेत्र शहर में किसी भी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि शनिवार को कुरुक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कंम्पनी या व्यक्तिगत ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं.

चप्पे-चप्पे पर रहेगी की पुलिस की नजर

जिला पुलिस द्बारा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, रैली स्थल थीम पार्क पर निगरानी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रैली स्थल एरिया मे शरारती तत्वों और अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जिला पुलिस की टीमों द्वारा शहर के होटलों व धर्मशालाओं को चैक किया जा रहा है. रैली स्थल में आने वाले सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. रेली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन मेटल डिटेक्टरों से होकर गुजरना होगा. रैली स्थल में वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

रैली स्थल पर संदिग्ध वस्तुओं के ले जाने की पाबंदी

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री की कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली के दौरान आम लोगों पर कई तरह की वस्तुओं के ले जाने पर पाबंदी रहेगी. रैली स्थल पर के कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट सहित तम्बाकू के उत्पाद, प्रतिकृत बंदूके और गोला बारूद सहित अग्नि शास्त्र, विस्फोटक और आग लगाने वाले उपकरण जैसे- लाइटर, माचिस नहीं ले जा सकता. इसके साथ-साथ किसी प्रकार के हथियार जैसे चाकू, लाठी सहित नुकीली और खतरनाक वस्तुओं, फेंकने योग्य वस्तुओं जैसे पानी की बोतलें, पत्थर आदि पर पर भी पाबन्दी रहेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सादा कागज, स्केच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के वस्त्र जैसे चुन्नी, लेडीज पर्स और बैग ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा.

23 विधानसभा क्षेत्रों को साधेंगे पीएम

रैली स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 जिलों के 23 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे जो कि चुनाव सभा विधानसभा का विधिवत शंखनाद रहेगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है और बीजेपी की सरकार बनेगी.

शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद

वीवीआईपी आगमन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय थर्ड गेट से लेकर पुराने बस स्टैंड तक वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर कुछ समय के लिए आमजन के लिए यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. 14 सितम्बर शनिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्डगेट, इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, आडिटोरियम, स्पोर्टस ग्राउंड, एनआईटी एरिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर आमजन के लिए आवागमन कुछ समय के लिए पूर्ण रुप से बन्द रहेगा. इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र शहर में भारी वाहनों की एन्ट्री बंद रहेगी.

इन रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं मुसाफिर

प्रधानमंत्री शनिवार को थानेसर विधानसभा में थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. जिससे आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है. इसको लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस ने यातायात डायवर्जन के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों से कुछ सड़कों पर जाने से बचने के लिए अपील की है. पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि इसके साथ-साथ पेहवा से आने वाले भारी वाहन यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जाने के लिए पेहवा नरकातारी से ढाण्ड रोड मिर्जापुर टी-प्वाईंट दयालपुर किरमिच रोड, चनारथल किरमिच रोड बीआर चौंक से होते हुए यमुनानगर करनाल वा दिल्ली वा अम्बाला जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- VVIP आगमन को लेकर अभेद किले में तब्दील हुआ रैली स्थल, चप्पे-चप्पे पर कडी सुरक्षा, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

ये भी पढ़ें:जीटी रोड बेल्ट साधने में जुटी बीजेपी! जानें कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी की रैली के क्या हैं मायने

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उतारे 2 मुस्लिम उम्मीदवार, जानिए कौन हैं

Last Updated : Sep 14, 2024, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details