नर्मदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने देश के पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह-सुबह करीब 7 बजकर 15 मिनट पर केवड़िया पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने इस अवसर पर लोगों को शपथ भी दिलवाई. उन्होंने कहा कि देश की अखंडता, एकता और राष्ट्रीय समर्पण को बनाए रखना होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों से देश की आंतरिक सुरक्षा को बचाने का भी आह्वान भी किया. पीएम मोदी ने कहा कहा कि पटेल का कार्य भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर मेरा नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा करना उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. पीएम मोदी ने शपथ लेते हुए कहा कि मैं सत्य निष्ठा के साथ शपथ लेता हूं कि मैं देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित करूंगा