दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'नौजवानों को मिलेंगे मौके... हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट', PM मोदी ने बताईं बजट की खूबियां - Union Budget 2024

PM Modi on Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश किया है. यह मोदी सरकार का यह 13वां बजट है. बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है. वहीं , बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट युवा, गरीब, महिला और अन्नदाताओं पर फोकस है.

ETV Bharat
फोटो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 4:25 PM IST

नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कमर कस ली है. बता दें कि, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट, 2024 पेश कर दिया है. इस बार का बजट गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस रहा. पीएम मोदी ने कहा कि, यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है. यह देश के गांव, गरीब किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है. पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. उन्होंने कहा कि, यह बजट युवाओं को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है.

देश को ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट
बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, देश को विकास के नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए सभी देशवासियों को बधाई दे रहे हैं.

निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश किया
बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश किया है. यह मोदी सरकार का यह 13वां बजट है. बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है. वहीं , बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट युवा, गरीब, महिला और अन्नदाताओं पर फोकस है. भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अपना विश्वास तीसरी बार जताया है.

यह बजट नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए
पीएम मोदी ने कहा कि, 'पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. यह बजट नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए है. इस बजट से युवाओं को असीमित अवसर मिलेंगे. शिक्षा और कौशल को एक नई ताकत मिलेगी इस बजट से बड़े पैमाने पर यह बजट नए मध्यम वर्ग को शक्ति देगा...इस बजट से महिलाओं, छोटे व्यापारियों, एमएसएमई को मदद मिलेगी.'

कर कटौती और टीडीएस नियमों को सरल बनाया गया
पीएम मोदी ने टैक्स और टीडीएस नियमों से जुड़ी घोषणाओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि, रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. इस बजट में पर्यटन क्षेत्र पर भी फोकस किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि, कर कटौती और टीडीएस नियमों को भी सरल बनाया गया है. हम राजमार्गों और जल एवं बिजली परियोजनाओं के निर्माण के माध्यम से पूर्वी क्षेत्र में विकास को गति दे रहे हैं. एमएसएमई से संबंधित घोषणाओं पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को प्रगति की नई राह मिलेगी.

बजट में नई योजना की घोषणा
पीएम ने कहा कि, बजट में ऋण की सुगमता बढ़ाने के लिए एक नई योजना की घोषणा की गई है. इस बजट में निर्यात और विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को हर जिले तक ले जाने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि, यह बजट स्टार्टअप और अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के लिए नए अवसर लाएगा.

बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी फोकस है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम मिलकर भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे। देश का एमएसएमई सेक्टर मध्यम वर्ग से जुड़ा है। यह सेक्टर गरीबों को सबसे ज्यादा रोजगार देता है। यह बजट शिक्षा और कौशल को नया आयाम देगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट महिलाओं की आर्थिक भागीदारी को सुगम बनाएगा.

पीएम मोदी ने बजट के ऐतिहासिक करार दिया
पीएम मोदी ने देश के लोगों को 'ऐतिहासिक' बजट पर बधाई देते हुए कहा, 'यह एक ऐसा बजट है जो युवाओं को अनगिनत नए अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह देश को प्रगति की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है.

'रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना' की घोषणा
मोदी ने कहा कि, इस बजट में सरकार ने 'रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना' की घोषणा की है. इससे रोजगार के कई अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी. इस योजना के तहत, सरकार उन लोगों को पहला वेतन देगी जो नए कार्यबल में प्रवेश कर रहे हैं। गांवों के युवा भी ऐसा कर सकेंगे। प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत देश की शीर्ष कंपनियों में काम करें.

पीएम ने वित्त मंत्री और टीम को बधाई दी
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई भी दी. इससे पहले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024-25 में कृषि, रोजगार और कौशल और विनिर्माण और सेवाओं में उत्पादकता और लचीलेपन सहित पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए नौ प्राथमिकताओं की पहचान की गई.

ये भी पढ़ें:टैक्स स्लैब को लेकर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, 3 लाख तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं

Last Updated : Jul 23, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details