नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी सरकार ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कमर कस ली है. बता दें कि, आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट, 2024 पेश कर दिया है. इस बार का बजट गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस रहा. पीएम मोदी ने कहा कि, यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है. यह देश के गांव, गरीब किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है. पीएम मोदी ने कहा कि, पिछले दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. उन्होंने कहा कि, यह बजट युवाओं को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है.
देश को ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट
बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, देश को विकास के नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए सभी देशवासियों को बधाई दे रहे हैं.
निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश किया
बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 7वीं बार बजट पेश किया है. यह मोदी सरकार का यह 13वां बजट है. बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है. वहीं , बजट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट युवा, गरीब, महिला और अन्नदाताओं पर फोकस है. भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अपना विश्वास तीसरी बार जताया है.
यह बजट नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए
पीएम मोदी ने कहा कि, 'पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. यह बजट नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए है. इस बजट से युवाओं को असीमित अवसर मिलेंगे. शिक्षा और कौशल को एक नई ताकत मिलेगी इस बजट से बड़े पैमाने पर यह बजट नए मध्यम वर्ग को शक्ति देगा...इस बजट से महिलाओं, छोटे व्यापारियों, एमएसएमई को मदद मिलेगी.'
कर कटौती और टीडीएस नियमों को सरल बनाया गया
पीएम मोदी ने टैक्स और टीडीएस नियमों से जुड़ी घोषणाओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि, रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. इस बजट में पर्यटन क्षेत्र पर भी फोकस किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि, कर कटौती और टीडीएस नियमों को भी सरल बनाया गया है. हम राजमार्गों और जल एवं बिजली परियोजनाओं के निर्माण के माध्यम से पूर्वी क्षेत्र में विकास को गति दे रहे हैं. एमएसएमई से संबंधित घोषणाओं पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को प्रगति की नई राह मिलेगी.