नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 मतदान से पहले बुधवार को पीएम मोदी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कहा की पिछले 25 सालों में दिल्ली में जो पीढ़ी जन्मी है उसको बर्बादी के अलावा कुछ देखने को नहीं मिला है. अबकी बार दिल्ली में एक नया विश्वास जगाने के लिए भाजपा की सरकार को लाना जरूरी है.
मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद:दिल्ली भाजपा के नेता कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सह प्रभारी अल्का गुर्जर एवं अतुल गर्ग, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के आलावा सभी सांसद, विधायक, पार्षद, प्रदेश, जिला एवं मंडल संगठन पदाधिकारी, बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख आदि तय स्थानों से प्रधानमंत्री के साथ संवाद में जुड़ेंगे. एनडीए के सभी 70 विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम की टीम के सदस्य भी मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद से जुड़ेंगे.