हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने दी द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात, कहा- नहीं देखता मामूली सपने, विपक्ष पर भी जमकर वार - Dwarka Expressway in Haryana

PM Modi inaugurates Dwarka Expressway in Haryana : हरियाणा में PM मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया और देश के 16 राज्यों को प्रोजेक्ट्स की सौगात दी. पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर भी वार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार घोषणा कर घोंसले में छुप जाया करती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि वे ना तो मामूली सपने देखते हैं और ना ही कोई मामूली संकल्प लेते हैं.

PM Modi inaugurates Dwarka Expressway in Haryana Gurugram Visit Launch Many  Projects Haryana Hindi News
पीएम मोदी ने दी द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 11, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 6:19 PM IST

गुरुग्राम :अब भारत की सड़कें भी अमेरिका को टक्कर दे रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में जिस द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात दी है, वो अमेरिका के किसी एक्सप्रेसवे से कम नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात देते हुए कहा कि दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव अब हमेशा के लिए बदलने वाला है. प्रधानमंत्री ने आज द्वारका एक्सप्रेसवे समेत 16 राज्यों को प्रोजेक्ट्स की सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने रोड शो किया और द्वारका एक्सप्रेसवे का जायजा भी लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े नेता भी मौजूद थे.

मामूली सपने नहीं देखता :पीएम मोदी ने मंच से बोलते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें द्वारका एक्सप्रेसवे को देश को समर्पित करने का मौका मिला है. इस एक्सप्रेस वे पर सरकार ने 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं. दिल्ली और हरियाणा के बीच सफ़र का अनुभव अब हमेशा के लिए बदल जाएगा. प्रधानमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि वे इस साल देश में अब तक 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वे ना तो छोटा सोच सकते हैं, ना मामूली सपने देखते हैं और ना मामूली संकल्प लेते हैं. उन्हें जो चाहिए विशाल चाहिए और तेज़ स्पीड से चाहिए क्योंकि उन्हें भारत को 2047 में विकसित देश के तौर पर देखना है.

कभी शाम ढलने के बाद लोग नहीं आते थे :पीएम मोदी ने कहा कि जहां द्वारका एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ है, वहां एक वक्त ऐसा भी था, जब लोग यहां शाम ढलने के बाद आने से बचने की कोशिश करते थे क्योंकि लोगों में असुरक्षा की भावना थी. यहां तक कि टैक्सी ड्राइवर भी इधर आने से इनकार कर दिया करते थे. लेकिन आज समय बदल चुका है. मल्टीनेशनल कंपनियां यहां निवेश कर रही है और ये इलाका एनसीआर के सबसे तेज़ रफ्तार से विकसित होने वाले इलाकों में शामिल हो चुका है. एक्सप्रेसवे बनने से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बन रहे हैं और कनेक्टिविटी बेहतर हुई है.

विपक्ष का चश्मा ऑल नेगेटिव :इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन को देश में विकास से दिक्कत है. देश आज कहां से कहां चला गया , लेकिन उनका चश्मा नहीं बदला. वे आज भी ऑल नेगेटिव चश्मे से देख रहे हैं. पीएम ने कहा कि यूपीए ने साल 2006 में एक 1 हजार करोड़ किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया लेकिन वे घोंसले में जाकर छुप गए. लेकिन हमने इसे साल 2018 में पूरा करके दिखाया. कई परियोजनाएं 20 सालों तक पेंडिग पड़ी रही जिसे पूरा करने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. हम चुनाव को देखकर काम नहीं करते, बल्कि विकसित भारत की सोच के साथ काम करते हैं. कांग्रेस ने अपने राज में जो गड्ढे खोदे थे, उन्हें आज तेजी से भरा जा रहा है. पीएम ने कहा कि वे चाहते हैं कि देश का कोना-कोना विकसित हो जाए, तभी देश 2047 में विकसित देश बनेगा.

तेज़ होगी विकास की रफ्तार :पीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि जब नीयत साफ होती है तो तेजी से विकास होता है. केंद्र सरकार ने देश में 9000 किलोमीटर हाईस्पीड कॉरिडोर बनाने का टार्गेट रखा है, जिसमें से 4000 किलोमीटर कॉरिडोर बनकर तैयार है. देश के कई शहरों में आज मेट्रो रफ्तार भर रही है और लोगों का सफर आसान हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में विकास की रफ्तार और ज्यादा तेज़ होने वाली है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की कोशिशों से पिछले 10 सालों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं.

मनोहर लाल की बाइक पर बैठते थे मोदी :पीएम मोदी ने इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ करते हुए कहा है कि द्वारका एक्सप्रेसवे को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जो तेज़ी दिखाई है, उसकी वे सराहना करते हैं. साथ ही उन्होंने पुराने दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि वे और सीएम मनोहर लाल पुराने साथी रह चुके हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर के पास एक मोटरसाइकिल थी जिसे मनोहर लाल चलाते थे और वे उनके पीछे बैठा करते थे. रोहतक से गुरुग्राम का सफर मोटरसाइकिल पर करते थे. तब काफी दिक्कत होती थी लेकिन आज हालात बदल चुके हैं.

130 करोड़ लोगों की धड़कन हैं मोदी :वहीं इस दौरान हरियाणा के सीएम ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी का हरियाणा से खास लगाव रहा है. पहले हरियाणा में बेटियों को मार दिया जाता था, आज यहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा की 10 में से 10 लोकसभा सीटें बीजेपी जरूर जीतेगी. सीएम ने आगे कहा कि पीएम मोदी 130 करोड़ लोगों की धड़कन हैं. इस एक्सप्रेसवे से ना सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाब, कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे राज्यों को भी इसका फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर!

Last Updated : Mar 11, 2024, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details