दिल्ली

delhi

'10 साल बाद भी 100 का आंकड़ा नहीं छू पाई', पीएम मोदी का कांग्रेस पर चौतरफा हमला - PM Modi Targets Congress

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 5:00 PM IST

PM Modi Targets Congress: कांग्रेस एक बार फिर 100 सीटों का आंकड़ा पार करने में विफल रही. पिछले 3 तीन बार कांग्रेस एक बार भी तिहरे अंकों तक पहुंच सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. हालांकि, हाल ही में संपन्न हुई लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला. इसको लेकर कांग्रेस बार-बार भगवा पार्टी पर तंज कर रही है. इस बीच पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर 100 सीटों का आंकड़ा पार करने में विफल रही और उसने तीसरे चुनाव में भी बीजेपी की तुलना में कम सीटें जीतीं है. उन्होने कहा, 'हम न तो हारे थे और न ही हारे हुए हैं. हमारे मूल्य ऐसे हैं कि हम जीत के दौरान उन्माद पैदा नहीं करते हैं और पराजितों का मजाक नहीं उड़ाते हैं. हम पराजितों का मजाक नहीं उड़ाते.'

10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी
उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर उनके खराब प्रदर्शन को लेकर तंज कसा और कहा, '10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी. अगर 2014, 2019 और 2024 के चुनावों को मिला दें तो कांग्रेस को इस चुनाव में उतनी सीटें भी नहीं मिलीं, जितनी बीजेपी को मिली हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं साफ तौर पर देख सकता हूं कि इंडी एलायंस के लोग पहले धीरे-धीरे डूब रहे थे... अब वे और तेजी से डूबने वाले हैं...'

बता दें कि इस चुनाव में विपक्षी दल का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस ने 328 सीटों पर चुनाव लड़कर 99 सीटें जीतीं. यह पार्टी का 15 साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन है. 2014 में इसने 44 और 2019 में 52 सीटें जीतीं थीं. आखिरी बार पार्टी ने 2009 में तिहरे अंकों तक पहुंची थी, उस समय उसने 206 सीटें जीती थीं .

'एनडीए सबसे सफल'
कांग्रेस और विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीए मोदी ने आम सहमति और गठबंधन की राजनीति से शासन चलाने की वकालत भी की. उन्होंने कहा, 'हमारा गठबंधन भारत की भावना को दर्शाता है और हम संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित हैं. एनडीए सबसे सफल है.'

देश को NDA पर भरोसा-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, '2024 का जनादेश एक बात को बार-बार पुख्ता कर रहा है कि देश को सिर्फ एनडीए पर भरोसा है. जब इतना अटूट भरोसा हो तो उम्मीदें बढ़ना स्वाभाविक है. यह अच्छी बात है. मैंने पहले कहा था कि पिछले 10 साल तो ट्रेलर थे. यह कोई चुनावी बयान नहीं था, यह मेरी प्रतिबद्धता थी. मेरे लिए संसद में सभी दलों के सभी नेता बराबर हैं.'

यह भी पढ़ें- यह पीएम नहीं बल्कि एक तिहाई...' प्रधानमंत्री पर बरसे जयराम रमेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details