नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. हालांकि, हाल ही में संपन्न हुई लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला. इसको लेकर कांग्रेस बार-बार भगवा पार्टी पर तंज कर रही है. इस बीच पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर 100 सीटों का आंकड़ा पार करने में विफल रही और उसने तीसरे चुनाव में भी बीजेपी की तुलना में कम सीटें जीतीं है. उन्होने कहा, 'हम न तो हारे थे और न ही हारे हुए हैं. हमारे मूल्य ऐसे हैं कि हम जीत के दौरान उन्माद पैदा नहीं करते हैं और पराजितों का मजाक नहीं उड़ाते हैं. हम पराजितों का मजाक नहीं उड़ाते.'
10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी
उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर उनके खराब प्रदर्शन को लेकर तंज कसा और कहा, '10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी. अगर 2014, 2019 और 2024 के चुनावों को मिला दें तो कांग्रेस को इस चुनाव में उतनी सीटें भी नहीं मिलीं, जितनी बीजेपी को मिली हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं साफ तौर पर देख सकता हूं कि इंडी एलायंस के लोग पहले धीरे-धीरे डूब रहे थे... अब वे और तेजी से डूबने वाले हैं...'