रेवाड़ी/अंबाला/नूंह :हरियाणा के रेवाड़ी में लोगों को जिसका इंतज़ार था, वो सौगात मिलने वाली है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हरियाणा को महासौगात देने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी रेवाड़ी आएंगे और सौगातों का पिटारा हरियाणा के लिए खोल देंगे.
मोदी की हरियाणा को "महासौगात" :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को रेवाड़ी में बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है. आखिरकार हो भी क्यों ना, पीएम मोदी रेवाड़ी के साथ-साथ हरियाणा को 9,750 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. इन योजनाओं में शहरी परिवहन, रेल, स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित विकास योजनाएं हैं.
रेवाड़ी को एम्स की सौगात :सबसे पहले रेवाड़ी की बात करें तो पीएम मोदी रेवाड़ी आने के बाद यहां एम्स की आधारशिला रखेंगे. रेवाड़ी के गांव माजरा मस्तील भारखी में करीब 1650 करोड़ रुपए की लागत से 203 एकड़ ज़मीन पर रेवाड़ी एम्स बनने जा रहा है. यहां मरीजों के लिए 720 बिस्तरों का अस्पताल होगा, जबकि 100 सीट के साथ मेडिकल कॉलेज, 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक, 60 सीट के साथ नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ यूजी और पीजी छात्रों के लिए नाइट शेल्टर, हॉस्टलऔर गेस्ट हाउस की भी सुविधाएं रहेंगी. एम्स बन जाने के बाद मरीजों को कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रो-एंटरोलॉजी,न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, न्यूरोसर्जरी समेत तमाम सुविधाएं यहां मिलेंगी.
गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला :रेवाड़ी एम्स की सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. कुल 28.5 किलोमीटर की इस परियोजना को करीब 5,450 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप किया जाएगा. इसके तहत मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार फेज-5 से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी कई रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ-साथ कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. रोहतक-मेहम-हांसी रेल लाइन को प्रधानमंत्री देश को समर्पित करेंगे. इस रेल लाइन के जरिए रोहतक और हिसार के बीच सफ़र का वक्त काफी कम हो जाएगा और रेलवे में सफ़र करने वाले मुसाफ़िरों को काफी ज्यादा आसानी होगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले हैं, उसमें रेवाड़ी-कठुवास रेल लाइन, भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन, कठुवास-नारनौल रेल लाइन, मनहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन का डबल लाइन होना शामिल है.