नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में झग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए नया साल (NEW YEAR 2025) खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, जो लोग अब तक यहां झोपड़ी में रह रहे थे, अब उनको नए साल में नया घर मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों को नए फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे.
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 3 जनवरी को दिल्ली के अशोक विहार के झुग्गीवासियों को नए फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे. अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट्स के नाम से 1,645 नए मकान बनाए गए है. ये फ्लैट "जहां झुग्गी, वहीं मकान" योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए हैं. इस योजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सुरक्षित, पक्के घर उपलब्ध कराना है, ताकि वे बेहतर जीवन यापन कर सकें.
3.33 करोड़ मकान आवंटित करने का लक्ष्य: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने ये फ्लैट तैयार किए हैं. केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2028-29 के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत अतिरिक्त दो करोड़ आवास गरीबों को उपलब्ध कराएगी. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक समीक्षा में यह बात कही है. आधिकारिक बयान के अनुसार, इस वर्ष 30 दिसंबर तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 3.33 करोड़ मकान आवंटित करने का लक्ष्य दिया गया है, जिनमें से 3.22 करोड़ मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं और 2.68 करोड़ मकान पूरे हो चुके हैं.