नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और कामना की स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा व नया उत्साह लेकर आए. देश में सोमवार को होली मनाई जाएगी, जबकि कुछ हिस्सों में मंगलवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं. स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए.'
बता दें कि होली को लेकर मान्यता है कि इस होलिका नामक राक्षसी का अंत हुआ था, जो बुराई की प्रतीक थी. वहीं भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद की जान बच गई थी. इस तरह इस त्योहार को अच्छाई और सच्चाई का प्रतीक माना जाता है. तभी से लेकर प्रतिवर्ष होली से एक दिन पूर्व होलिका दहन किया जाता है. इसमें लोग अपनी बुराइयों को प्रतीकात्मक रूप से जलाते हैं. साथ ही होलिका को खुले में जलाया जाता है और दूसरे दिन रंग-गुलाल खेला जाता है. होली के त्योहार को लेकर सभी में उल्लास है. वहीं बाजारों में पिचकारी के अलावा कई प्रकार के रंग और गुलाल बिक रहे हैं.
ये भी पढ़ें - विश्व पटल पर बढ़ा पीएम मोदी का कद, 10 साल में 15 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए