नई दिल्ली:बसंत पंचमी के पावन अवसर पर, देश भर में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा. इस शुभ अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई शीर्ष नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी और मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि की प्रार्थना की. यह पर्व, जो वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, विद्या, संगीत और कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं." उनके इस संदेश ने त्योहार के महत्व को रेखांकित किया और देशवासियों को इस शुभ दिन की बधाई दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूने भी इस अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा," सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! इस उल्लास पूर्ण अवसर तथा विद्या और ज्ञान से जुड़े इस त्योहार पर मैं सभी देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि तथा विद्या-विवेक की कामना करती हूं."
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि ज्ञान, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएं."