दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बसंत पंचमी 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, मां सरस्वती से की सुख-समृद्धि की प्रार्थना - PM MODI GREETINGS ON BASANT PANCHAM

देश भर में, बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई नेताओं ने शुभकामनाएं दी.

PM MODI GREETINGS ON BASANT PANCHAM
देवी सरस्वती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ani and canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2025, 12:36 PM IST

नई दिल्ली:बसंत पंचमी के पावन अवसर पर, देश भर में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा. इस शुभ अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई शीर्ष नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी और मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि की प्रार्थना की. यह पर्व, जो वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, विद्या, संगीत और कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं." उनके इस संदेश ने त्योहार के महत्व को रेखांकित किया और देशवासियों को इस शुभ दिन की बधाई दी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूने भी इस अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा," सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! इस उल्लास पूर्ण अवसर तथा विद्या और ज्ञान से जुड़े इस त्योहार पर मैं सभी देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि तथा विद्या-विवेक की कामना करती हूं."

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि ज्ञान, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएं."

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. उत्साह और उल्लास के इस पर्व पर ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन में आनंद और खुशहाली लेकर आएं."

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने पोस्ट में लिखा, "विद्या, बुद्धि और ज्ञान तथा प्रकृति के प्रति प्रेम की देवी मां सरस्वती की पूजा को समर्पित बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मां सरस्वती आप सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करें तथा सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें. जय मां शारदा!" उन्होंने मां सरस्वती से ज्ञान, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने एक्स पोस्ट में एक संस्कृत श्लोक साझा करते हुए लिखा, "आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं. चेतना, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और संपूर्ण विश्व का कल्याण करें।" उन्होंने माँ सरस्वती से पूरे विश्व के कल्याण की कामना की।

यह भी पढ़ें-आज का पंचांग: आज बसंत पंचमी पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें क्या कह रहे ग्रह-नक्षत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details