दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने स्लोवाक प्रधानमंत्री फिको पर हमले की निंदा की, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की - PM Modi on Slovak PM - PM MODI ON SLOVAK PM

PM Modi condemns attack on Slovak PM Fico: स्लोवाक प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको अज्ञात लोगों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पीएम मोदी समेत दुनिया भर के नेताओं ने हमले की निंदा की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Slovak PM Fico
स्लोवाक पीएम फिको (फाइल फोटो) (IANS)

By ANI

Published : May 16, 2024, 12:17 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की निंदा करते हुए इसे 'कायरतापूर्ण कृत्य' बताया. पीएम मोदी ने स्लोवाक पीएम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही उन्होंने स्लोवाकिया के लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा,'स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा पहुंचा. मैं इस कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत स्लोवाक गणराज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.'

स्थानीय समाचार पत्र द स्लोवाक स्पेक्टेटर की रिपोर्ट के अनुसार रॉबर्ट फिको स्लोवाकिया के चार बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. हैंडलोवा में बुधवार (स्थानीय समय) को एक हमले में वह घायल हो गए. हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब पीएम लोगों से मिलने के लिए बाहर निकले तो वहां पर कई गोलियां चलाई गई.

कथित शूटर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और इलाके को खाली करा लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब पीएम अपने स्वागत करने वाले लोगों से मिलने के लिए बाहर निकले तो गोलियों की आवाज सुनी गई. इसके बाद फिको को खून के धब्बों के साथ जमीन पर देखा गया. यह घटना हैंडलोवा में एक सरकारी बैठक के बाद हुई, जिसके बाद पीएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्लोवाक पीएम रॉबर्ट फिको पर हमले और उनके शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर दुनिया भर से प्रतिक्रिया आई. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि वह इस घटना के बारे में सुनकर 'स्तब्ध' हैं. सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'यह भयानक खबर सुनकर स्तब्ध हूं. हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री फिको और उनके परिवार के साथ हैं.' यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की ने स्लोवाकिया के राष्ट्र प्रमुख के खिलाफ हिंसा की कार्रवाई की निंदा की.

ये भी पढ़ें-स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री की हत्या का प्रयास, मारी चार गोलियां, चुनाव से पहले यूरोप में तनाव - Slovakia PM Robert Fico Attack

ABOUT THE AUTHOR

...view details