नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में भाजपा की नई सदस्यता ग्रहण कर भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ किया. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम में पीएम मोदी को नई सदस्यता का पत्र सौंपा. इस अवसर पर देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सदस्यता अभियान का एक और दौर शुरू हो रहा है. भारतीय जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में नई राजनीतिक संस्कृति लाने का हरसंभव प्रयास किया है.
देखें वीडियो (ETV Bharat) उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र दल है, जो अपनी पार्टी के संविधान के अनुसार अक्षरश: लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रहा है और जन-सामान्य की आशा, आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपने आप को निरंतर योग्य बनाते रहता है.
उन्होंने कहा, "मैं जब राजनीति में नहीं था, तो जनसंघ के जमाने में बढ़े उत्साह के साथ कार्यकर्ता दीवारों पर दीपक पेंट करते थे तो कई राजनीतिक दल के नेता अपने भाषणों में मजाक उड़ाते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है! हम वो लोग हैं, जिन्होंने श्रद्धा से दीवारों पर कमल पेंट किया, क्योंकि विश्वास था कि दीवारों पर पेंट किया कमल कभी न कभी तो दिलों पर भी पेंट हो जाएगा."
भाजपा कार्यकर्ता का एक पैर रेल में और दूसरा जेल में...
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज भी कुछ राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उसी जीवन को जीते हैं और अपने आदर्शों के लिए जूझते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं के लिए कहा जाता था कि उसका एक पैर रेल में होता है और दूसरा जेल में होता है. रेल में इसलिए... कि भाजपा का कार्यकर्ता निरंतर भ्रमण करता था, प्रवास करता था और समाज की समस्याओं के समाधान के लिए सत्ता पर बैठे हुए लोगों के सामने संघर्ष करता था... इसलिए कभी जेल तो कभी बाहर... ये उसकी स्थिति होती थी."
यह सदस्यता अभियान वैचारिक और भावनात्मक आंदोलन है...
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है. यह हमारे परिवार का विस्तार है. यह संख्याओं का खेल नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितनी संख्या हासिल करते हैं. यह सदस्यता अभियान वैचारिक और भावनात्मक आंदोलन है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के बाद संगठन की जो संरचना होगी... उसी कालखंड में विधानसभाओं और लोकसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू हो गया होगा. इसलिए इस सदस्यता अभियान में उन सभी लोगों को जोड़ा जाए, जो अधिकतम महिलाओं को विजयी बनाकर विधायक और सांसद बना सकें.
प्रधानमंत्री ने कहा, देश में ऐसे-ऐसे इलाके हैं, जहां व्यवस्थाएं इतने सालों के बाद भी पहुंच नहीं पाई थीं. हमने पीएम जनमन योजना बनाकर स्पेशल एफर्ट शुरू किया है. वो लोग जिन्होंने तीन-तीन, चार-चार पीढ़ी में घर नहीं देखा था, जिनका कोई अता-पता नहीं था, वो झुग्गी-झोपड़ी व फुटपाथ में जिंदगी गुजारते थे. ऐसे 4 करोड़ परिवार को हमने एड्रेस दिया है. जब जिंदगी में घर का पता तय हो जाता है तो मंजिल का पता अपने आप बनने लगता है.
उन्होंने कहा, मेरे सामने 18 से 25 वर्ष के आयु का जवान... मेरे 2047 के सपने का सबसे बड़ी शक्ति का स्रोत है. इसलिए उन्हें विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जोड़ना है, नेशन फर्स्ट के विचार से जोड़ना है.
हम सिर्फ चुनावी मशीन नहीं...
पीएम मोदी ने कहा कि हम सिर्फ चुनावी मशीन नहीं हैं. हम वो खाद-पानी हैं जो देशवासियों के सपनों को सींचा करते हैं. हम वो खाद-पानी हैं जो अपने आप को खपा कर देश के सपनों को संकल्प और संकल्प को सिद्धि तक ले जाने की यात्रा में अपने आप को डूबो देते हैं. आज देश के गरीब का सबसे अधिक विश्वास हमारी नीतियों, निर्णयों और हमारे अपनाए हुए रास्तों के परिणामों में है. इसलिए हमें उस सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ना है. मुझे पूरा विश्वास है कि ये सदस्यता अभियान पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी इसी हफ्ते जाएंगे सिंगापुर, दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर पर होगा समझौता