गिरिडीह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब एक मजबूत सरकार होती है वह देश का हित देखती. वहीं कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार बनती है तो देश को कमजोर करती है. ऐसी कमजोर सरकार कभी भी देश का भला नहीं कर सकती. कोडरमा और देश के लोगों ने दशकों तक कमजोर सरकार देखा है. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने देश को नक्सलवाद की तरफ झोंक दिया. नक्सल ने देश को नुकसान पहुंचाया ही कई मां की कोख उजाड़ी है. नक्सलवाद ने देश को बर्बाद किया है. भाजपा की सरकार आयी तो देश मे नक्सल हिंसा में विराम लगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश हित का काम कर रहा हूं. देश को मजबूती देने में जुटा हूं तो इंडी गठबंधन के नेता धमकी देते हैं. इसी कोडरमा में इंडी गठबंधन के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही थी. ये जो गोली मारने के सपने देख रहे हैं, मेरी कब्र खोदने के सपने देख रहे हैं, वे ये नजारा देखिये (उपस्थित भीड़ की तरफ इशारा करते हुए) यही मेरा सुरक्षा कवच है. यही लोग मोदी को जीने की ताकत दे रहे हैं.
पीएम ने कहा कि मैंने गरीबों के इलाज की व्यवस्था की. गरीब बीमार मां बच्चों को कर्जदार नहीं बनाने के लिए अपनी बीमारी छिपाती थी, अब माताओं को दर्द छिपाना नहीं है, पीड़ा नहीं सहनी है क्यूोंकि दिल्ली में आपका बेटा बैठा हुआ है, अब आपका इलाज दिल्ली में बैठा यह बेटा करवाएगा. एक पाई भी खर्च नहीं होने दूंगा. मैंने अभी तक 4 करोड़ लोगों को पक्का मकान दिलवाया. तीसरी दफा जब मैं आऊंगा तो सभी का पक्का मकान बनवाऊंगा.
उन्होंनेकहा कि 7-8 साल पहले तक दो लाख घर ऐसे थे जहां बिजली नहीं थी. मोदी ने सभी घर में रौशनी पहुंचाया. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिलवाया. मेरे पहले सोनिया बहन की रिमोट वाली सरकार चलती थी उस वक्त के पीएम को कहा गया अनाज सड़ रहा है तो गरीब को बांट क्यूं नहीं देते. उस वक्त के पीएम ने कहा मैं गरीबों को इतना नहीं दे सकता. कहा कि मैं गरीब के बच्चों को भूखे सोने नहीं दूंगा. तीसरी बार आने के बाद आने के बाद अगले पांच साल तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा.
भ्रष्टाचार- तुष्टिकरण से मुक्ति
मोदी ने भ्रष्टाचार के बहाने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा. कहा कि मैंने लाल किले से डंके की चोट पर कहा था, मैं भारत को भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण से मुक्त करूंगा. इंडी गठबंधन इन सारी बुराइयों का सबसे बड़ा मॉडल है. आपने देखा होगा कांग्रेस के मंत्री, मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर उसके घर में से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. ये नोटों के पहाड़ इतने बड़े हैं कि गिनते गिनते मशीन हाफ जाती है.
मैंने जीवन में नोटों का इतना ढेर आंखों के सामने से नहीं देखा. ये सारे पैसे जिनके घर से निकल रहे हैं वे किनके खासमखास हैं, इनके सिर पर किनका हाथ है. ये जो भी करते हैं शाही परिवार के इशारे पर करते हैं. कहा कि ये तो अभी शुरुआत है, मैं तो और भी खजाने खोज रहा हूं. मैं चोरों को नींद से सोने नहीं दूंगा. मैं उनकी नींद उड़ा दूंगा, उनके खजाने भी खाली कर दूंगा, ये पैसे आपके हैं, कोई चोरी लूट नहीं कर सकता. मोदी इनपर कड़ी कार्रवाई कर रहा है इसलिए गोली मारने की धमकी दी जाती.