हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर के दौरे पर रहेंगे. इस मौके पर वह देश के करीब 10 करोड़ किसानों को सौगात देंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी यहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. ऐसा होते ही देश के करीब 10 करोड़ किसानों की इंतजार की घड़ियां खत्म हो जाएंगी.
बता दें, बहुत दिनों से किसान आस लगाए बैठे हैं. उनका इंतजार अब समाप्त होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी 19वीं किस्त के रूप में सभी योग्य किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को व्यापक स्तर पर किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन में पीएम मोदी भी शामिल होंगे और प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना की 19वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रासंफर करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इससे पहले 18वीं किस्त में किसान कल्याण मंत्रालय ने 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की थी.