हैदराबाद: केंद्र की मोदी सरकार आज गुरुवार 3 अक्टूबर से पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत कंपनियां कैंडीडेट से आवेदन आमंत्रित कर सकती हैं. जानकारी के मुताबिक इस पोर्टल के लिए इच्छुक इंटर्न 12 अक्टूबर से अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आवेदक को एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें उन्हें अपनी स्किल और रुचि की जानकारी देनी होगी. महत्वपूर्ण बात यह है कि पीएम इंटर्नशिप योजना का यह पोर्टल आपको खुद जानकारी देगा कि आप किस कंपनी के लिए योग्य हैं. इसके साथ-साथ आपका सीवी भी खुद तैयार हो जाएगा.
बता दें, इटंर्नशिप करने वाले कैंडीडेट का सेलेक्शन उनकी प्रोफाइल, रुचि और योग्यता के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद कंपनियां उनको सेलेक्ट करेंगी. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सरकार ने अगले 5 सालों में करीब 1 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है.
जानें, कौन ले सकता है इस योजना का लाभ
- अप्लाई करने वाला आवेदक 10वीं पास हो.
- उनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच हो.
- परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो.
- कोई भी सदस्य इनकम टैक्स ना फाइल करता हो.
- परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा ना हो.
- इंटर्नशिप के दौरान किसी भी तरह के कोर्स को करने की मनाही होगी.
- IIT, IIM और फुल टाइम नौकरी करने वाले यह इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे.