सरोजनीनगर: मंगलवार दोपहर को दिल्ली से कानपुर पहुंचे इंडिगो के विमान को कानपुर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली. इस वजह से विमान हवा में कई चक्कर काटता रहा. करीब 10 मिनट चक्कर काटने के बाद विमान का फ्यूल कम होने पर पायलट द्वारा एटीसी को सूचना दी गई. इस पर एटीसी द्वारा विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैण्डिंग कराई गई.
दिल्ली से आया था विमानः दिल्ली से इंडिगो की विमान ( 6ई 2056) दोपहर 2 बजे पर कानपुर पहुंची. एटीसी ने उसे कानपुर एयरपोर्ट उतरने की अनुमति नहीं दी. इसके चलते विमान एयरपोर्ट के आसपास करीब 10 मिनट हवा में ही चक्कर लगाता रहा. इसी दौरान पायलट को विमान में ईंधन कम होने की जानकारी हुई तो पायलट ने इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी और तत्काल एयरपोर्ट पर उतरने की परमीशन मांगी. इसके बाद एटीसी ने पास के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरने की परमीशन दी. इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान दोपहर 2:20 बजे विमान की इमरजेंसी लैण्डिंग कराई जा सकी. सूत्रों ने बताया कि करीब 15 मिनट रुकने के बाद विमान 2:35 बजे कानपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान सभी यात्री विमान में ही बैठे रहे.
पायलट की सूझबूझ से टला हादसा: विमान के पायलट ने सही समय पर एटीसी से सम्पर्क कर फ्यूल कम होने की जानकारी दी. इससे एटीसी ने विमान की इमरजेंसी लैण्डिंग करवाई. विमान का फ्यूल हवा में खत्म होने पर बड़ा हादसा हो सकता था. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली से कानपुर आने वाले विमान मे फ्यूल कम होने पर फ्लाइट की लखनऊ में लैंडिंग कराई गई थी.
दिल्ली से कानपुर पहुंचे विमान को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति, फ्यूल कम होने पर लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग - KANPUR AIRPORT
Airport News: कानपुर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति न मिलने के कारण विमान हवा में चक्कर काटता रहा. लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैण्डिंग कराई गई.
लखनऊ में हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग. (photo credit: etv bharat archive)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 13, 2024, 9:13 AM IST