नई दिल्ली: पिछले साल त्रिपुरा टीएमसी इकाई के प्रमुख पद से इस्तीफा देने वाले पीयूष कांति बिस्वास मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गये. यह बिस्वास के लिए कांग्रेस में वापसी थी क्योंकि टीएमसी में शामिल होने से पहले वह त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे. त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने यहां एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस के त्रिपुरा प्रभारी गिरीश की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए बिस्वास का स्वागत किया.
कांग्रेस में लौटे पीयूष कांति, त्रिपुरा टीएमसी प्रमुख पद से दिया था इस्तीफा - Pijush Kanti Biswas join Congress
Pijush Kanti Biswas join Congress: त्रिपुरा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील पीयूष कांति बिस्वास कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने पिछले साल त्रिपुरा टीएमसी प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया था.
By PTI
Published : Feb 27, 2024, 1:10 PM IST
बिस्वास ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह मेरे लिए सबसे खुशी का दिन है. मैं फिर से कांग्रेस में शामिल होने के लिए यहां आया हूं.' उन्होंने आरोप लगाया, 'राहुल जी ने पूर्वोत्तर से न्याय यात्रा शुरू की. मैं पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा से हूं, जिसके साथ हमारे प्रधानमंत्री ने उपेक्षा किया है. आप सभी लोग मणिपुर के प्रति प्रधानमंत्री के रवैये के बारे में जानते हैं.'
उन्होंने दावा किया कि लोकतंत्र और संविधान 'खत्म' हो गया है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो न्यायपालिका भी खत्म हो जाएगी. बिस्वास ने कहा, 'राहुल गांधी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी को हराया जा सकता है और मैं सभी से इस लड़ाई में राहुल गांधी के साथ आने की अपील करना चाहता हूं.' त्रिपुरा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील बिस्वास को फरवरी 2023 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी राज्य प्रमुख बनाया गया था. चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने जुलाई 2023 में टीएमसी से इस्तीफा दे दिया.