उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पेड़ की छांव में बैठे 6 लोगों को पिकअप ने कुचला, 4 की मौत 2 घायल - Pickup crushes 6 people in Badaun - PICKUP CRUSHES 6 PEOPLE IN BADAUN

बदायूं में सड़क किनारे बैठे 6 लोगों को पिकअप ने रौंद दिया, मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद जाम लगा दिया.

नशे में धुत ड्राइवर ने छह को रौंदा
नशे में धुत ड्राइवर ने छह को रौंदा (PHOTO credit ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 6:29 PM IST

सड़क पर मौत बनकर दौड़ी पिकअप (video credit ETV BHARAT)

बदायूं: यूपी के बदायूं जिले के बिसौली इलाके के आंवला रोड पर तेज रफ्तार पिकअप ने पेड़ की छांव में बैठे छह लोगों को रौंद डाला. हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार होने की कोशिश में लगा था. तभी आरोपी चालक को ग्नामीणों ने पकड़कर पीट दिया. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. हादसे की जानकारी मिलने पर सीओ सुनील कुमार सहित बिसौली कोतवाली से सुनील अहलावत मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया.

बता दें कि, हादसा बिसौली के पैगा भीकमपुर गांव के पास हुआ. यहां गांव के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे लोग गर्मी से बचने के लिए छांव में बैठे थे. गर्मी के दिनों में अक्सर यहां भीड़ रहती है. शनिवार दोपहर बाद गांव के ही रामप्रकाश(45), धनपाल (50), नेत्रपाल, रामवीर, ज्ञानचंद्र, ब्राह्मपाल पेड़ की छांव में बैठे थे. ठीक इसी वक्त आंवला की ओर से बेहद तेज रफ्तार से आ रहा पिकअप वाहन पास के पेड़ से टकराकर बेकाबू हो गया. और छांव में बैठे सभी छह लोगों को चपेट में ले लिया.

अचानक हुए हादसे से गांव वाले संभल नहीं पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाकी के दो गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में धुत लग रहा था, क्योंकि वाहन काफी तेज रफ्तार में था और सड़क पर लहरा रहा था. नशे की हालत में गाड़ी चलाने के चलते ही हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें:अमेठी में बेकाबू ट्रेलर ने 6 वाहनों को रौंदा, एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, देवा शरीफ से लौट रहा था परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details