नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण का मतदान शनिवार 1 जून होगा. हालांकि, चुनाव खत्म होने से पहले ही एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, चुनाव की भविष्यवाणी को लेकर फलोदी सट्टा बाजार भी सुर्खियों में बना हुआ है.
राजनीतिक दलों की अपनी-अपनी जीत की दावेदारी के बीच फलोदी सट्टा बाजार का नया अनुमान सामने आया है. सातवें चरण की वोटिंग से पहले की गई भविष्यवाणी ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है.
अब तक पिछला परिणाम रिपीट कर रही थी BJP
फलोदी सट्टा बाजार के अब तक के अुनमान के मुताबिक यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ज्यादा सीट मिलती दिखाईं दे रहीं थी, लेकिन नए अनुमान में समीकरण बदले हुए दिखाई पड़ रहे हैं. अब तक अनुमान के मुताबिक बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव का परिणाम को ही रिपीट करती नजर आ रही थी, लेकिन अब बीजेपी की सीटें कम होती दिख रही हैं.
फलोदी सट्टा बाजार में घटी बीजेपी की सीट
फलोदी सट्टा बाजार ने नई भविष्यवाणी में कहा है कि इस बार बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 55 से 65 सीट मिल रही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सूबे में मजबूत होता दखाई दे रहा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को राज्य में 15-25 सीटें जीतने का अनुमान है.
सट्टा बाजार के अनुसार पुराना अनुमान
भाजपा+ - 304-306
कांग्रेस - 50
सट्टा बाजार के अनुसार नया अनुमान
भाजपा - 270-300
कांग्रेस - 60-63