नई दिल्ली/चंडीगढ़ :लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने आम आदमी को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती करते हुए 2 रुपए कम कर दिए हैं. इससे महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी. शुक्रवार सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू होंगी. आपको बता दें कि आज ही राजस्थान सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर 2 प्रतिशत का वैट कम किया था. देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए और डीजल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर से ऊपर चल रही है.
पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए की कटौती :हरियाणा और चंडीगढ़ के लोगों को भी इस कटौती का फायदा मिलेगा.अगर चंडीगढ़ की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.20 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 84.26 रुपए की कीमत से बेचा जा रहा है. अब इस रेट में 2 रुपए की कमी आएगी. चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल 94.20, जबकि डीजल 82.26 रुपए में मिलेगा.