हैदराबाद:तेलंगाना के खैरताबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मंगलवार रात खैरताबाद इलाके में एक महिला अचानक ऑटो से 'बचाओ, बचाओ, कोई हमारा अपहरण कर रहा है' चिल्लाने लगी. महिला की आवाज सुनते ही राहगीरों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी.
इसी आपाधापी में ऑटो में सवार मां-बेटी रास्ते में जा रहे दूसरे ऑटो में बैठ गईं और गायब हो गईं. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, बंजारा हिल्स की एक महिला ने 14 साल साल पहले एक आदमी से शादी की थी. हालांकि, मतभेदों के कारण उसने अपने पति से तलाक ले लिया था. उनकी एक 12 साल की बेटी भी है, जिसकी नाम समरीन है. इसके बाद महिला ने अपना नाम बदलकर आयशा बेगम रख लिया.
11 महीने पहले ऑटो चालक से शादी
जानकारी के मुताबिक महिला ने करीब 11 महीने पहले शमशाबाद इलाके के एक ऑटो चालक मोहम्मद नवाज से शादी कर ली. तब से वह नवाज के साथ बंजारा हिल्स में रह रही है. नवाज मंगलवार को उन्हें अपने ऑटो में शमशाबाद में अपनी मां के पास ले जा रहा था. रात आठ बजे जब ऑटो खैरताबाद फ्लाईओवर पर पहुंचा तो ऑटो में सवार आयशा बेगम ने अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया कि कोई उसका अपहरण कर रहा है.
ऑटो चालक की पिटाई
उसकी आवाज सुनते ही वहां मौजूद अन्य वाहन चालकों ने ऑटो को रोका और ऑटो चालक नवाज की पटाई कर दी. इस दौरान वह लोगों को समझाता रहा कि वह उस महिला का पति है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. इस बीच जारी हंगामा के बीच मां-बेटी ऑटो से उतरकर दूसरे ऑटो में बैठ गईं और वहीं से चली गईं. इसके बाद नवाज ने सीधे खैरताबाद पुलिस को घटना की सूचना दी.
यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं जया बडिगा, हैदराबाद में हुई पढ़ाई, अमेरिका में बनीं जज