छत्तीसगढ़ में पीपल फॉर पीपुल अभियान का किया आगाज, जानिए पीपल का पेड़ कितना फायदेमंद ? - Peepal for people campaign launched - PEEPAL FOR PEOPLE CAMPAIGN LAUNCHED
Peepal For People रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में पीपल फॉर पीपुल अभियान की शुरुआत की है. नवा रायपुर के नए विधानसभा परिसर में इस पेड़ को लगाया गया है. इसके साथ ही इस मौके पर कई विकास कार्यों की सौगात की गई है.
रायपुर: नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वृक्षारोपण किया है. यहां पीपल का पेड़ उन्होंने लगाया और पीपल फॉर People अभियान (Peepal for People) का शुभारंभ किया है. यह वृक्षारोपण ड्राइव एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत एक लाख से अधिक स्थानीय प्रजाति पेड़ छत्तीसगढ़ में लगाए जाएंगे. इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह समेत कई मंत्री और बीजेपी के नेता मौजूद रहे.
21 हजार से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाए जा चुके : पीपल फॉर पीपुल अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में 21 हजार से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाए जा चुके हैं. नवा रायपुर अटल नगर में ज्यादा से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिससे जब भी लोग जिस स्थान पर खड़े हों वहां पर पीपल का पेड़ दिखाई दे. पीपल का पेड़ लगाए जाने से ऑक्सीजन और ताजी हवा में इजाफा होता है.
गीता में भी पीपल पेड़ का है जिक्र: पीपल के पेड़ का गीता में भी जिक्र किया गया है. पीपल का वृक्ष 100 साल से अधिक समय और 24 घंटे तक जीवन बचाने वाला ऑक्सीजन प्रदान करता है. पीपल के पेड़ की खासियत को ध्यान में रखते हुए पीपल फॉर पीपुल कार्यक्रम को एक पेड़ मां के नाम अभियान से जोड़ा गया है. इस कार्यक्रम के तहत पेड़ को अडॉप्ट करने के लिए वर्चुअल एडॉप्शन की सुविधा भी शुरू की गई है. जिसके तहत दो हजार से ज्यादा आम लोग सहभागी बन चुके हैं.
बागवानी कार्य के लिए सौगात: बागवानी कार्य में जल निकायों के विकास के लिए 16 करोड़ रूपए की लागत से जल संवर्धन को विकसित करने की योजना है. यहां नालों, तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा रेन वाटर की प्राकृतिक धाराओं को विकसित कर ग्राउंड वाटर लेव को बढ़ाने के लिए 16.2 करोड़ रुपये लागत से तालाबों का निर्माण किया जा रहा है. नवा रायपुर में वृक्षारोपण किया जा रहा है.