रायपुर: पीडिया के जंगल में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की घटना को कांग्रेस की जांच दल ने जांच के बाद फर्जी बताया. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ''सरकार निर्दोष और ग्रामीण आदिवासियों को नक्सली बताकर एनकाउंटर कर दिया. ग्रामीण जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे. इस दौरान उन्हें नक्सली बताकर मार दिया गया''. बैज ने मामले की हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में जांच की मांग की है.
फर्जी मुठभेड़ का लगाया आरोप:दीपक बैज ने कहा कि "10 मई 2024 को बीजापुर जिले के पीडिया के जंगल में ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए हुए थे, तभी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. इसमें 12 नक्सलियों की मारे जाने का दावा पुलिस और सरकार कर रही है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घटना की हकीकत और सच्चाई जानने के लिए संतराम नेताम की नेतृत्व में आठ सदस्यीय जांच दल टीम का गठन किया. जांच दल की इस टीम में संयोजक संतराम नेताम, सदस्य गण माननीय विधायक इंद्र शाह मंडावी विक्रम मंडावी जनक लाल ध्रुव श्रीमती सावित्री मांडवी रजनू नेताम शंकर कुडियम और छविंद्र कर्मा की टीम बनी. 16 मई 2024 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित जांच दल बीजापुर से पीडिया के लिए निकली तो सरकार ने उन्हें कई जगह पर रोकने का प्रयास किया. ताकि वह घटनास्थल या एनकाउंटर स्थल तक ना पहुंच सके ग्रामीणों से ना मिल सके और हकीकत सामने ना आ सके''.