दिल्ली

delhi

इंडिगो और स्पाइसजेट ने टर्मिनल-1 की फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 और 3 पर किया शिफ्ट, जानिए क्या बोले- पैसेंजर - Delhi Airport Accident

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 28, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 7:17 AM IST

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिरने से मृतक व्यक्ति की पहचान आशीष उम्र 32 निवासी विजय विहार शनि बाजार रोड फेस 1 रोहिणी के रूप में हुई है. अब टर्मिनल 1 से उड़ने वाली स्पाइसजेट की फ़्लाइट को टर्मिनल 3 पर शिफ्ट कर दिया गया है. इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को टर्मिनल 2 और 3 पर शिफ्ट किया गया है.

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरी
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 की छत गिरी (ETV Bharat)

नई दिल्ली : तेज वर्षा के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत शुक्रवार सुबह गिर गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई अन्य 5 लोग घायल हैं. वहीं, दूसरी ओर हादसे के बाद उड़ाने प्रभावित हैं जिससे यात्री परेशान हैं. हालांकि बाद में टर्मिनल 1 की उड़ानों को टर्मिनल 2 और 3 से शुरू किया गया. टर्मिनल 1 के कर्मचारियों ने बताया कि सुबह छत गिरी तो तेज धमाके की आवाज आई. दौड़कर मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया.

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिरने से मृतक व्यक्ति की पहचान करीब 45 साल के रमेश कुमार निवासी विजय विहार शनि बाजार रोड फेस 1 रोहिणी के रूप में हुई है. 5 अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद कई फ्लो को रद्द कर दिया गया. फिलहाल अब टर्मिनल 1 से उड़ने वाली स्पाइसजेट की फ़्लाइट को टर्मिनल 3 पर शिफ्ट कर दिया गया है. इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को टर्मिनल 2 और 3 पर शिफ्ट किया गया है.

उड़ानें प्रभावित होने पर यात्री परेशानःईटीवी भारत ने यात्रियों से बात की तो पता चला कि हादसे के बाद से उड़ानें प्रभावित होने के कारण वह परेशान हैं. यात्री संदीप ने बताया कि वह केरल से श्रीनगर जाने के लिए तड़के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे. टर्मिनल 1 से सुबह 7:30 बजे श्रीनगर की फ्लाइट थी. हादसे के दौरान वह अंदर थे. इसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि वह हादसे के वक्त छत के नीचे नहीं थे.

संदीप ने बताया कि अब उनकी फ्लाइट शाम 6 बजे के लिए रेशेड्यूल कर दी गई है. यात्री मुनीश ने बताया कि टर्मिनल 1 से हिमाचल जाने के लिए उनकी फ्लाइट थी. हादसे के कारण फ्लाइट रद्द हो गई. लेकिन उनका सामान अभी भी टर्मिनल में फंसा हुआ है ऐसे में वह परेशान हैं. उन्होंने अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनका सामान उनके पते पर पहुंच जाएगा. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल एक पर काम करने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे के कारण टर्मिनल पूरी तरह बंद हो गया है. कर्मचारियों को टर्मिनल 2 और 3 पर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरी, एक की मौत, 5 घायल; मृतक के परिवार को 20 लाख, घायलों के लिए 3 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

Last Updated : Jun 29, 2024, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details