नई दिल्ली: शादी का प्रस्ताव किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण क्षण होता है. कई बार लोग भव्य और खास तरीके से शादी का प्रस्ताव रखने की योजना बनाते हैं. ऐसा ही कुछ इंस्टाग्राम यूजर ऐश्वर्या बंसल ने भी किया और इंडिगो की फ्लाइट में अपने बॉयफ्रेंड को अपने प्यार का इजहार किया और उन्हें प्रपोज किया. बंसल ने इस खूबसूरत पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
वीडियो में उन्हें फ्लाइट पथ पर बैठ कर और घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पहनते देखा जा सकता है. वीडियो की शुरुआत में बंसल और उनके ब्वॉयफ्रेंड अमूल्य गोयल को फ्लाइट में चढ़ते हुए दिखाया गया है. बाद में शॉट कट होता है, जिसमें ऐश्वर्या बंसल गोयल की तरफ बढ़ती हैं और फ्लाइट अटेंडेंट इस कपल के लिए अनाउंसमेंट करती है. जैसे ही वह उनके पास पहुंचती है, चार अन्य यात्री एक कागज पकड़ते हैं, जिस पर लिखा होता है, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"
जितना सोचा उससे बेहतर
वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा, "OMG, जिस तरह से मैंने सोचा था, यह उससे भी बेहतर था. मैं उन्हें (गोयल) कुछ अनोखे तरीके से सरप्राइज देना चाहती थी और बेतरतीब ढंग से यह विचार मेरे दिमाग में आया. मुझे यह भी यकीन नहीं था कि क्रू इसकी इजाजत देगा या नहीं, लेकिन अब आप जानते हैं कि क्या हुआ."