नई दिल्ली:आप फ्लाइट में उड़ान भर रहे हैं और आपको अचानक से पता चले कि विमान का ईंधन खत्म होने वाला है. ऐसे में आपकी क्या स्थिति होगी,अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं. ऐसा ही कुछ 13 अप्रैल को हुआ. अयोध्या से दिल्ली जा रही इंडियो फ्लाइट में ईंधन कम होने की वजह से चंडीगढ़ डायवर्ट कर दिया गया. खबरों के मुताबिक फ्लाइट बहुत कम ईंधन के साथ रनवे पर उतारा गया. इस दौरान यात्रियों की क्या स्थिति रही होगी, आप सिर्फ इसका अंदाजा ही लगा सकते हैं. एक यात्री ने इस घटना को एक्स पर साझा किया.
विमान में 2 मिनट का ईंधन बचा था
खबर के मुताबिक अयोध्या से दिल्ली के बीच चलने वाली इंडिगो उड़ान संख्या 6E 2702 को चंडीगढ़ डायवर्ट कर दिया गया.इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से यह कदम उठाया गया. इससे पहले फ्लाइट के डायवर्ट पर कहा गया था कि ईंधन की कमी के कारण हवाई जहाज को चंडीगढ़ डायवर्ट किया जा रहा है. हालांकि, इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि विमान को दूसरे हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए पर्याप्त ईंधन था.
यात्री ने कष्टदायक यात्रा को साझा किया
वहीं सतीश कुमार नाम के एक यात्री ने अपने ताजा अनुभव को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि, 'बहुत ही कष्टदायक अनुभव था. इंडिगो उड़ान 6E 2702 दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर अयोध्या से प्रस्थान करने और 4 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचने वाली थी. हालांकि, निर्धारित लैंडिंग से लगभग 15 मिनट पहले, पायलट ने घोषणा की कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण वे वहां लैंडिंग नहीं कर पाएंगे. लगभग 4 बजकर 15 मिनट पर पायलट ने घोषणा की कि दिल्ली हवाई अड्डे पर मौसम खराब है.' उन्होंने आश्वासन दिया कि विमान में 45 मिनट का होल्डिंग फ्यूल है. यात्री ने कहा कि, पायलट ने दो बार लैंडिंग का असफल प्रयास किया था. जिससे आगे का निर्णय लेने में काफी समय बर्बाद हो गया. शाम 5 बजकर 30 मिनट पर पायलट ने चंडीगढ़ लैंड करने की घोषणा की. उस समय तक कई सारे यात्रियों और चालक दल के एक कर्मचारी को घबराहट और उल्टियां आने लगीं. आख़िरकार 45 मिनट की होल्डिंग फ्यूल घोषणा के 115 मिनट बाद विमान शाम 6:10 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उतरने में कामयाब रहा. लैंडिग के बाद क्रू मेंबर से पता चला कि विमान में लैंडिंग के वक्त मात्र 1 या 2 मिनट का ईंधन बचा हुआ था. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव का थर्ड फेज, रायपुर से सरगुजा तक चला नामांकन का दौर, जानिए कितने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा ?