कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की. मैंने उनसे कहा कि मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए. स्पीकर ने कहा कि वह इस पर गौर करेंगे. हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा भी होनी चाहिए. वे मेरे बारे में चाहे जो भी कहें, हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को बहस होनी चाहिए. वे अडानी पर चर्चा नहीं चाहते. हम इसे नहीं छोड़ेंगे. वे हम पर आरोप लगाते रहेंगे लेकिन सदन को चलना ही होगा.
शीतकालीन सत्र 2024: स्पीकर से मिले राहुल, बोले- मेरे खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां हटाएं - WINTER SESSION 2024
Published : Dec 11, 2024, 10:59 AM IST
|Updated : Dec 11, 2024, 1:56 PM IST
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को 12वां दिन है, लेकिन हर दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में काफी हंगामा होता है. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है. आज भी संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस प्रदर्शन में मौजूद हैं. वहीं, मंगलवार को कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल प्रदर्शन के समय अपने साथ एक काला बैग लेकर आए थे, जिसमें लिखा था मोदी-अडाणी भाई-भाई.
LIVE FEED
राहुल ने की लोकसभा स्पीकर से मुलाकात, बोले- सदन को चलना ही चाहिए, अडाणी मुद्दे पर हो चर्चा
लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भाजपा जॉर्ज सोरोस का मुद्दा इसलिए उठा रही है ताकि अपनी विफलताओं को छिपाया जा सके. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब देते हुए कहा कि मणिपुर की स्थिति से सख्ती से निपटा जा रहा है. हंगामे के चलते लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने की पीएम मोदी से मुलाकात
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर माहौल गर्म है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस संबंध में पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचे और इसकी जानकारी दे रहे हैं. वहीं, राज्यसभा में सदने के नेता जेपी नड्डा ने विपक्ष को जमकर घेरा.
अविश्वास प्रस्ताव पर नड्डा बोले- देश का ध्यान भटकाने की साजिश, राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे सदस्य (सांसद) सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंधों का मुद्दा उठाते रहे हैं. यह देश की संप्रभुता का सवाल है. सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना देश की संप्रभुता के मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने की साजिश है. इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कभी भी सभापति का सम्मान नहीं किया. हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार 12 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई.
BJP MP निशिकांत दुबे ने राहुल के गुलाब बांटने पर कहा- ये बचकाना हरकत, राजीव और सोनिया गांधी भी विपक्ष के नेता रहे हैं
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है. यह चौथा दिन है जब मेरा शून्यकाल बर्बाद हुआ है. वे मेरी आवाज दबा रहे हैं. मैंने विपक्ष को इतना नीचे गिरते हुए कभी नहीं देखा. विपक्ष के गुलाब बांटे जाने पर उन्होंने कहा कि क्या यह नाटक नहीं है जो वे यहां कर रहे हैं? ये बचकाना तरीका है. राजीव गांधी और सोनिया गांधी भी विपक्ष के नेता रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें कभी इस तरह के वीडियो बनाते देखा गया? ये बच्चे हैं.
संसदीय मंत्री ने दिया बयान, राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्षियों ने सभापति की गरिमा गिराई है. ऐसा सभापति मिलना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि विपक्ष राज्यसभा के सभापति का सम्मान नहीं करता है. रिजिजू ने आगे कहा कि सोरोस और कांग्रेस के बीच क्या संबंध है? इसका खुलासा होना चाहिए. कांग्रेस को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. वहीं, हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सोरोस मामले और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राज्यसभा में जोरदार हंगामा
सोरोस मामले और सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दल राज्यसभा में जोरदार हंगामा कर रहे है.
विरोध-प्रदर्शन करते हुए NDA सांसदों को दिए गुलाब के फूल और तिरंगे
संसद परिसर में एक अनोखे विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसदों ने एनडीए सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
ताजा जानकारी के मुताबिक लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.
संसद परिसर में विरोध-ेंप्रदर्शन
अडाणी मुद्दे और राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्ववास प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दल संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.