दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बालक बुद्धि की सच्चाई पूरा देश जानता है, पीएम मोदी का इशारों में राहुल को करारा जवाब - PM Modi on Rahul Gandhi - PM MODI ON RAHUL GANDHI

PM Narendra Modi attack on Rahul Gandhi in lok sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी को इशारों-इशारों में बालक करार दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आजकल कांग्रेस में छोटे बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है.

PM Narendra Modi attack on Rahul Gandhi in lok sabha
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Sansad TV)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम दिन-रात भारत के नागरिकों के मन में ये प्रस्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है. ऐसा लग रहा है कि आजकल कांग्रेस में छोटे बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने कल सदन में बचकाना हरकत देखी है. कल सदन में बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था. लेकिन बालक बुद्धि की सच्चाई पूरा देश जानता है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ बोलने के बाद भी उन्हें घोर पराजय का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में भारत की जनता ने एनडीए को तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. यह विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण घटना है.

हमें हर कसौटी पर परखने के बाद जनता ने जनादेश दिया...
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता ने हमारी सरकार के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है और हमें हर कसौटी पर परखने के बाद यह जनादेश दिया है. गरीबों के कल्याण के लिए हमने समर्पण भाव से 'जनसेवा ही प्रभुसेवा' के मंत्र को चरितार्थ करते हुए कार्य किए हैं, जिसे जनता ने देखा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति हमारी सख्त नीति के कारण देश ने हमें आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक घटना है. आजादी के बाद दूसरी बार इस देश में यह सौभाग्य आया है और 60 साल के बाद आया है.

हम तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण का विचार लेकर चले हैं...
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश ने लंबे अरसे तक तुष्टीकरण की राजनीति भी देखी है और लंबे अरसे तक तुष्टीकरण का गवर्नेंस मॉडल भी देखा है. लेकिन हम तुष्टीकरण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं. उन्होंने कहा कि जब हम संतुष्टीकरण की बात करते हैं तो इसका मतलब है- हर योजना का सैचुरेशन. जब हम सैचुरेशन के सिद्धांत को लेकर चलते हैं, तब सैचुरेशन सच्चे अर्थ में सामाजिक न्याय होता है, सैचुरेशन सच्चे अर्थ में सेक्युलरिज्म होता है. इसी के आधार पर देश की जनता ने हमें समर्थन देकर मुहर लगा दी है.

विकसित भारत संकल्प के साथ आशीर्वाद मांगने गए...
उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में कांग्रेस के लिए भी इस देश की जनता ने जनादेश दिया है. इनके लिए देश की जनता का जनादेश है कि आप विपक्ष में ही बैठो और तर्क खत्म हो जाए तो चीखते-चिल्लाते रहो. पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में हम जनता के बीच विकसित भारत संकल्प के साथ आशीर्वाद मांगने गए थे. हम विकसित भारत के निर्माण के लिए एक प्रतिबद्धता और शुभ निष्ठा के साथ, जन सामान्य का कल्याण करने के इरादे से जनता के बीच गए थे. चुनाव ने इस बात को सिद्ध किया है कि भारत की जनता कितनी परिपक्व है और कितने विवेकपूर्ण रूप से और उच्च आदर्शों को लेकर अपने विवेक का उपयोग करती है.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के भाषण ने एनडीए को हिला दिया, लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे उठाए: कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details