नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम दिन-रात भारत के नागरिकों के मन में ये प्रस्थापित करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है. ऐसा लग रहा है कि आजकल कांग्रेस में छोटे बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने कल सदन में बचकाना हरकत देखी है. कल सदन में बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था. लेकिन बालक बुद्धि की सच्चाई पूरा देश जानता है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ बोलने के बाद भी उन्हें घोर पराजय का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में भारत की जनता ने एनडीए को तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. यह विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण घटना है.
हमें हर कसौटी पर परखने के बाद जनता ने जनादेश दिया...
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता ने हमारी सरकार के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है और हमें हर कसौटी पर परखने के बाद यह जनादेश दिया है. गरीबों के कल्याण के लिए हमने समर्पण भाव से 'जनसेवा ही प्रभुसेवा' के मंत्र को चरितार्थ करते हुए कार्य किए हैं, जिसे जनता ने देखा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति हमारी सख्त नीति के कारण देश ने हमें आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक घटना है. आजादी के बाद दूसरी बार इस देश में यह सौभाग्य आया है और 60 साल के बाद आया है.