नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद में सांसद के रूप में शपथ ली. इस दौरान उनके हाथ में संविधान की कॉपी दिखाई दी. इस दौरान राहुल गांधी ने जय हिंद, जय संविधान का नारा लगाया. शपथ लेने के बाद उन्होंने ने चेयर के पीछे खड़े मार्शल से हाथ भी मिलाया. वहीं, कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव भी संविधान की कॉपी हाथ में लेकर शपथ लेने पहुंचे.
शपथ लेने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'संविधान की रक्षा करना हर देशभक्त भारतीय का कर्तव्य है, हम इस कर्तव्य को पूरी तरह से निभाएंगे.'
शपथ ग्रहण के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'मैं राहुल गांधी, लोक सभा का सदस्य निर्वाचित होकर पूरी निष्ठा से प्रतिज्ञा लेते हूं कि मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा. मैं जिस दायित्व को ग्रहण करने वाला हूं, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा.