नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है. स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को बधाई दी. इसके बाद प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष राहुल गांधी ओम बिरला को स्पीकर की सीट तक लेकर गए. इस दौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और पूरा सदन तालियों से गूंज उठा.
संसद की परंपरा है कि सदन के नेता और नेता विपक्ष दोनों लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुने गए सांसद को स्पीकर की कुर्सी तक लेकर जाते हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था.
संसद में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ किया हैंडशेक (Sansad TV) ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने पर क्या बोले पीएम
प्रधानमंत्री ने ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि हमारा विश्वास है कि आप (ओम बिरला) अगले पांच साल तक हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं पूरे सदन की ओर से आपको बधाई देता हूं और अगले पांच साल के लिए आपके मार्गदर्शन की आशा करता हूं.'
राहुल गांधी ने दी बधाई
वहीं, ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने पर राहुल गांधी ने भी उनको बधाई दी. कांग्रेस सांसद ने कहा, 'पूरे विपक्ष और इंडिया गठबंधन की ओर से आपको बधाई. सरकार के पास राजनीतिक शक्ति हो सकती है, लेकिन विपक्ष लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है. विपक्ष आपके (ओम बिरला) काम में आपकी सहायता करना चाहता है. मुझे यकीन है कि आप हमें सदन में बोलने की अनुमति देंगे और भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे.
ओम बिरला और के सुरेश के बीच चुनाव
बता दें कि स्पीकर पद के चुनाव के लिए बीजेपी ने ओम बिरला को नामित किया था. वहीं, इंडिया गठबंधन ने आठ बार सांसद रह चुके कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश को उम्मीदवार बनाया था.
गौरतलब है कि चुनाव से पहले की ओम बिरला की जीत तय मानी जा रही थी. क्योंकि संख्या बल के हिसाब से 543 सदस्यीय लोकसभा में 293 सांसदों के साथ एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत था, जबकि विपक्षी इंडिया (I.N.D.I.A.) ब्लॉक में 234 सांसद थे.
यह भी पढ़ें- ध्वनी मत से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला, रचा इतिहास