पीएम विपक्ष से मांग रहे सहयोग, मगर हमारे नेता का हो रहा अपमान - राहुल गांधी - Parliament Session 18th Lok Sabha
सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लोकसभ अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तनातनी मची हुई थी, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी एनडीए के लोकसभा अध्यक्ष उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार है, लेकिन वह डिप्टी सीएम विपक्ष के दल का चाहती है. इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया को जानकारी दी.
नई दिल्ली: संसद के निचले सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए आम सहमति बनाने के लिए सरकार की ओर से वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा विपक्षी नेताओं से संपर्क किया गया. इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह को बताया है कि विपक्ष एनडीए के अध्यक्ष उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए तैयार है, लेकिन उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए.
कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि 'हमने राजनाथ सिंह से कहा है कि हम उनके अध्यक्ष (उम्मीदवार) का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'आज अखबार में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि विपक्ष को सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करना चाहिए.'
राहुल गांधी ने आगे कहा कि 'राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और उनसे स्पीकर को समर्थन देने को कहा. पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे को वापस बुलाएंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है.'
राहुल गांधी ने कहा कि 'पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं, लेकिन हमारे नेता का अपमान हो रहा है.' यदि विपक्षी I.N.D.I.A. गुट इस पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है, तो यह पहली बार होगा कि निचले सदन के अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे. स्वतंत्रता के बाद से, लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच आम सहमति से किया जाता रहा है.
26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए के 293 सांसद हैं और उसे स्पष्ट बहुमत प्राप्त है, जबकि विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के पास 234 सांसद हैं.