उत्तर प्रदेश से बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृज लाल ने सदन में बोलते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, इस देश की जनता जागरूक है. देश का लोकतंत्र जड़ से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा संविधान का तहस-नहस किया है. ये संविधान की रक्षा नहीं करने वाले हैं.
NEET पर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने किया हंगामा, क्या बोले सभापति धनखड़? बीजेपी ने 'इमरजेंसी' के मुद्दे पर विपक्ष पर कसा तंज - parliament session 18th lok sabha - PARLIAMENT SESSION 18TH LOK SABHA
Published : Jun 28, 2024, 10:00 AM IST
|Updated : Jun 28, 2024, 5:57 PM IST
विपक्ष के हंगामे के बीच आज 28 जून को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हुई. जिसके बाद लोकसभा में कार्यवाही हंगामे के चलते 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई. हालांकि राज्यसभा में कार्यवाही रुक-रुककर चलती रही. इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ को सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि, आज का दिन भारतीय संसद के इतिहास में इतना दागी हो गया है कि विपक्ष के नेता खुद वेल में आ गए. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. फिर जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी के कई सांसदों ने 'आपातकाल' को मुद्दा बनाकर विपक्ष पर तंज कसा. वहीं, NEET मामले को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला.
बता दें कि, आज भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया. विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की और नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए सदन के वेल में घुस गए. जेडी(एस) सांसद और पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने जहां नीट मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया, वहीं सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में हंगामे के लिए सांसद सागरिका घोष, डेरेक ओ ब्रायन और साकेत गोखले को आड़े हाथों लिया.
इससे पहले, लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद 1 जुलाई, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी सदस्य सभी कामकाज स्थगित करने और नीट से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार करने की मांग कर रहे थे. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वह इसकी अनुमति नहीं दे सकते क्योंकि सदन गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करने वाला था. विपक्ष के शांत न होने पर हंगामा जारी रहा और स्पीकर ने बाद में सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया.
LIVE FEED
बीजेपी सांसद बृज लाल ने कहा, 'कांग्रेस ने संविधान का तहस-नहस किया'
भारत कैसे बनेगा सुपर पावर.. मुरली मिलिंद देवड़ा ने बताया
भारत को सुपर पावर स्टेटस कैसे हासिल होगा, अमेरिका, चीन, यूरोप से कैसे निकलेंगे आगे? महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद मिलिंद मुरली देवड़ा ने सदन को बताया
बीजेपी सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'इस बात के लिए माफी मांगे कांग्रेस'
सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता इस बात के लिए माफी मांगे, क्योंकि उन्होंने विदेश की धरती पर जाकर कहा था कि, भारत में डेमोक्रेसी समाप्त हो गया है.
'आखिरी भाषण है, आप यह कैसे कह सकते हैं', सभापति जगदीप धनखड़ ने राकेश सिन्हा से कहा
राज्यसभा के मनोनीत सदस्य राकेश सिन्हा ने जब कहा, 'मेरा टर्म समाप्त हो रहा है'. इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, 'आखिरी भाषण है, आप यह कैसे कह सकते हैं'
न्याय प्रणाली पर सबसे ज्यादा चोट कांग्रेस ने पहुंचाई है, बीजेपी सांसद डॉ भीम सिंह ने कहा
बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने आपातकाल का सदन में जिक्र करते हुए कहा कि, न्याय प्रणाली पर सबसे ज्यादा चोट कांग्रेस ने पहुंचाई है.
NEET परीक्षा विवाद पर राज्यसभा के विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे...
NEET परीक्षा विवाद पर राज्यसभा के विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'नियम 267 के तहत हम सदन में इस पर विशेष चर्चा की मांग कर रहे हैं और उसके बाद हम अपनी मांगें बताएंगे.'
राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की संसद में तबीयत बिगड़ी, नीट पेपर लीक विरोध-प्रदर्शन के दौरान हो गईं बेहोश
राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की संसद में तबीयत बिगड़ गई, नीट पेपर लीक विरोध-प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गईं. उन्हें एम्बुलेंस से आरएमएल अस्पताल ले जाया गया.
मैं विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि वे छात्रों को भ्रमित न करें: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
संसद में नीट मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के विरोध पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम किसी को नहीं बख्शने वाले हैं. जो एनटीए के प्रभारी थे, उन्हें हटाकर वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. यह सब सरकार की प्रतिबद्धता का सबूत है... मैं विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि वे छात्रों को भ्रमित न करें...
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित होने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है.
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के दुखी होने पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- मैं उनका ध्यान आकर्षित कर रहा था, मेरी तरफ नहीं देख कर उन्होंने मेरा अपमान किया
राज्यसभा के वेल में प्रवेश करते ही राज्यसभा के एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह उनकी (राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ की) गलती है. मैं उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए अंदर गया था. लेकिन तब भी वे नहीं देख रहे थे...मैं ध्यान आकर्षित कर रहा था. वे केवल सत्ता पक्ष को देख रहे थे. जब मैं उनका ध्यान आकर्षित करता हूं तो नियमानुसार उन्हें मेरी तरफ देखना चाहिए, लेकिन इसके बजाय उन्होंने जानबूझकर मुझे अनदेखा कर मेरा अपमान किया. तो मेरे लिए क्या बचा था? इसलिए ध्यान आकर्षित करने के लिए मुझे या तो अंदर जाना होगा या बहुत जोर से चिल्लाना होगा. इसलिए मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि यह चेयरमैन साहब की गलती है. मैं कहता हूं कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और इस राज्यसभा की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. इतने बड़े घोटाले हुए हैं, NEET परीक्षा हुई है, पेपर लीक हुआ है, लाखों बच्चे परेशान हैं. इसलिए लोगों की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए हमने एक विशिष्ट चर्चा की मांग की. हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे, हम केवल छात्रों के मुद्दे उठाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इसे मौका ही नहीं दिया, इस पर ध्यान ही नहीं दिया और इसलिए हमें यह करना पड़ा.
खड़गे के वेल में आने पर उपराष्ट्रपति दुखी
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे पर कहा कि आज भारतीय संसद के इतिहास में ऐसा कलंकित दिन है कि विपक्ष के नेता खुद वेल में आ गए हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मैं दुखी हूं, स्तब्ध हूं. उन्होंने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि भारतीय संसदीय परंपरा इस हद तक खराब हो जाएगी कि विपक्ष के नेता वेल में आएंगे, उपनेता वेल में आएंगे.
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा- विपक्ष को अध्यक्ष की बात मान लेनी चाहिए थी
एनईईटी मुद्दे पर लोकसभा स्थगित होने पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि अध्यक्ष ने कहा कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण के सभी मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं, मैं आपको (विपक्ष को) पर्याप्त समय दूंगा. उन्हें (विपक्ष को) यह बात मान लेनी चाहिए थी. अध्यक्ष महोदय ने कहा कि उन्होंने (राष्ट्रपति ने) एनईईटी के बारे में भी बात की है, विपक्ष उस मुद्दे पर भी बहस कर सकता है. लेकिन वो नहीं माने. मेरे हिसाब से यह उचित नहीं था.
भाजपा सांसद कंगना रनौत बोलीं- विपक्ष किसी को बोलने नहीं दे रहा, यह हैरान करने वाला है
NEET मुद्दे पर चर्चा की मांग के बीच सदन में हुए हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 1 जुलाई तक स्थगित कर दी गई. भाजपा सांसद-अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि आपने वहां उनका आचरण देखा. स्पीकर ने भी उन्हें फटकार लगाई...लेकिन ऐसा लगता है कि वे (विपक्ष) किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं. हम पहली बार यहां आए हैं और हम भी हैरान हैं कि आखिर हुआ क्या है...उन्हें किसी को बोलने नहीं देते हुए देखना बुरा है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को भूलकर वे मनमाने ढंग से काम कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि इस तरह का आचरण स्वीकार्य होना चाहिए.
जे. पी. नड्डा ने पहली बार राज्यसभा में भाषण दिया, विपक्ष पर बोला हमला
सांसद चुने जाने के बाद पहली बार स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने राज्यसभा में बोलने के लिए खड़े हुए. सदन को बोलने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देते हुए नड्डा ने कहा कि उन्हें निराशा है कि बेहतर परिस्थितियों में वे सदन को संबोधित नहीं कर सके क्योंकि विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे थे.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा- विपक्ष के मुद्दे प्रासंगिक, चर्चा ना होना दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, दो मुद्दे बिल्कुल प्रासंगिक हैं. पहला है NEET, जिसमें पेपर लीक के कारण लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं और दूसरा, वे आपराधिक कानून जिन्हें 1 जुलाई 2024 से लागू किया जाना है. इसलिए, इंडिया गठबंधन के सहयोगियों द्वारा NEET पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया गया था. मैंने विशेष रूप से आपराधिक कानूनों के संबंध में एक नोटिस दिया था, कि उनके कार्यान्वयन को रोका जाना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस पर चर्चा नहीं हुई.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- सदन में NEET का मुद्दा उठाया गया तो माइक बंद कर दिया गया
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में लगातार हो रहे पेपर लीक से युवाओं का भविष्य खराब हो गया है. हरियाणा में सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले देखने को मिले हैं. नीट परीक्षा में पेपर लीक हुआ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी से भाग रहे हैं. हम इस पर चर्चा लेकर आए थे और जब सदन में यह मुद्दा उठाया गया तो माइक बंद कर दिया गया. अगर विपक्ष के नेता का माइक बंद कर दिया जाता है तो दूसरे विपक्षी सांसदों में गुस्सा पैदा होगा और सदन में भी यही हुआ... हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा हो.
भाजपा सुधांशु त्रिवेदी ने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष को घेरा
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रखते हुए, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष की आलोचना की. त्रिवेदी ने कहा कि उनके दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया और उन्हें लगता है कि लोकतंत्र खतरे में है. यह बताते हुए कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, त्रिवेदी ने अपने नेताओं की सूची दी जिन्हें 2014 से पहले गिरफ्तार किया गया था जब कांग्रेस सत्ता में थी.
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग की
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे, तब विपक्षी सदस्य नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग करने लगे. इसके बाद कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपसभापति हरिवंश से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. सदन में विपक्ष को बोलने की अनुमति नहीं दिए जाने पर श्री खड़गे ने कहा कि यह अलोकतांत्रिक है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं सुधांशु त्रिवेदी
राज्यसभा के 264वें सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों की सराहना की. रक्षा निर्यात में 18% की वृद्धि से लेकर कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल चेनाब के निर्माण पर भारत का गर्व करने तक, त्रिवेदी ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा किए गए मुनाफे की ओर भी इशारा किया.
देवेगौड़ा ने एनईईटी मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना की
जेडी(एस) सांसद एच.डी. देवेगौड़ा ने एनईईटी मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना की जेडी(एस) सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने राज्यसभा के 264वें सत्र में एनईईटी मुद्दा उठाया. गौड़ा ने नारेबाजी करने वाले विपक्षी सदस्यों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब तक जांच लंबित है, वे संबंधित मंत्री से जिम्मेदारी लेने के लिए नहीं कह सकते. गौड़ा NEET मुद्दे पर चर्चा की विपक्ष की मांग और सरकार से जिम्मेदारी लेने के लिए कहने पर बोल रहे थे.
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने राज्यसभा में कहा कि आप संबंधित मंत्री से जिम्मेदारी लेने के लिए नहीं कह सकते. NEET मुद्दे पर बोलते हुए गौड़ा ने कहा कि चूंकि सीबीआई जांच लंबित है और गिरफ्तारियां हो रही हैं, इसलिए अगर कोई नवनिर्वाचित मंत्री जिम्मेदारी लेता है, तो इससे सरकार की छवि खराब होगी.
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी सांसदों के साथ NEET का मुद्दा उठाया और कहा कि इस मामले पर चर्चा होनी चाहिए.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एनईईटी का मुद्दा उठाया
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एनईईटी का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की. स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए. विपक्ष के नेता ने कहा कि हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं. इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज एनईईटी पर चर्चा करेंगे, एक समर्पित चर्चा...
आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया
आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने केंद्र द्वारा ईडी, सीबीआई के कथित 'दुरुपयोग' को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के कानून, संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटा गया है. जिस तरह से मोदी की ईडी ने अरविंद केजरीवाल के मामले में हाईकोर्ट से स्टे हासिल किया है. सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया है. हम मांग कर रहे हैं कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोका जाना चाहिए.
आप सांसद ने कहा- NEET में गड़बड़ी के लिए एनटीए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री जिम्मेदार
आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि नीट में जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके दो पहलू हैं - पहला, पेपर लीक और दूसरा, अंकन में अनियमितताएं और संस्थागत धोखाधड़ी. एक व्यक्ति को पकड़ना पर्याप्त नहीं होगा. इसके लिए एनटीए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET पर चर्चा की मांग की
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति बनी कि आज हम NEET के मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. यहां सदन में NEET पर चर्चा होनी चाहिए. मैं प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का मुद्दा है और इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए और ये सम्मानजनक चर्चा होनी चाहिए. हम इसे सम्मानपूर्वक करेंगे. आपको भी चर्चा में शामिल होना चाहिए, आपको भी भाग लेना चाहिए क्योंकि ये युवाओं का मामला है. संसद से ये संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों की बात कर रहे हैं.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के मामलों और NTA की विफलता पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अनुराग ठाकुर रखेंगे धन्यवाद प्रस्ताव, बांसुरी स्वराज करेंगी अनुमोदन
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में चर्चा शुरू होगी. लोकसभा में भाजपा की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे. भाजपा की पहली बार की निर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज प्रस्ताव का समर्थन करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब लोकसभा में 2 जुलाई को और राज्यसभा में 3 जुलाई को दे सकते हैं.
भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे
भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जुलाई को उच्च सदन में बहस का जवाब दे सकते हैं.
लोकसभा में आज की कार्य सूची
लोकसभा में कार्य सूची
- संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू प्रस्ताव पेश करेंगे कि सदन 30 अप्रैल, 2025 को समाप्त होने वाले कार्यकाल के लिए अनुमान समिति के सदस्यों के रूप में कार्य करने के लिए 30 सदस्यों का चुनाव करे.
- वह 30 अप्रैल, 2025 को समाप्त होने वाले कार्यकाल के लिए लोक लेखा समिति में सेवा करने के लिए 15 सदस्यों का चुनाव करने का प्रस्ताव भी पेश करेंगे.
- रिजिजू प्रस्ताव पेश करेंगे कि निचला सदन 30 अप्रैल, 2025 को समाप्त होने वाले कार्यकाल के लिए सदन की लोक लेखा समिति से संबद्ध होने के लिए सात सदस्यों को नामित करने की सिफारिश राज्य सभा से करे.
- वह 30 अप्रैल, 2025 को समाप्त होने वाले कार्यकाल के लिए सार्वजनिक उपक्रम समिति में सेवा करने के लिए 15 सदस्यों का चुनाव करने का प्रस्ताव पेश करेंगे.
- रिजिजू प्रस्ताव पेश करेंगे कि निचला सदन 30 अप्रैल, 2025 को समाप्त होने वाले कार्यकाल के लिए सदन की लोक उपक्रम समिति से संबद्ध होने के लिए सात सदस्यों को नामित करने की सिफारिश राज्य सभा से करे.
- वह सदन में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति में 30 अप्रैल, 2025 को समाप्त होने वाले कार्यकाल के लिए 20 सदस्यों को चुनने का प्रस्ताव पेश करेंगे.
इंडिया अलायंस के नेता आज (संसद में) NEET का मुद्दा उठाएगा : टीएमसी नेता
टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा कि इंडिया अलायंस के नेता आज (संसद में) NEET का मुद्दा उठाएंगे. हमारी मांग होगी कि इस पर चर्चा हो.
एनडीएमसी ने नालों की सफाई नहीं की : सपा सांसद राम गोपाल यादव
सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि एनडीएमसी तैयार नहीं है. बारिश देर से हुई है, फिर भी उन्होंने नालों की सफाई नहीं की. अगर नालों की सफाई हो जाती तो यह स्थिति कभी नहीं आती. नीति आयोग के सदस्य, मंत्री, गृह राज्य मंत्री, अन्य मंत्री, नौसेना के एडमिरल, जनरल यहां रहते हैं. लेकिन जब पानी भरा होता है तो आना-जाना मुश्किल हो जाता है. आप देख सकते हैं कि मुझे संसद जाने के लिए क्या करना पड़ा. मैं सुबह 4 बजे से एनडीएमसी अधिकारियों से बात कर रहा हूं. उन्हें पानी बाहर निकालना चाहिए, हमारे घरों में पानी घुस गया है.
आईयूएमएल सांसद पी वी अब्दुल वहाब ने दिया राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस
आईयूएमएल सांसद पी वी अब्दुल वहाब ने एनईईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने, यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, एनईईटी पीजी और एनटीए द्वारा आयोजित एनसीईटी को रद्द करने के मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया.
कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में दिया कार्य स्थगन का नोटिस
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के मामलों पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया.