बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

तेजस्वी पर भड़के पप्पू यादव, बताया 'बिच्छू', बीजेपी के लिए काम करने का लगाया आरोप - Pappu Yadav on NDA vote appeal - PAPPU YADAV ON NDA VOTE APPEAL

Pappu Yadav On NDA Vote Appeal:तेजस्वी यादव के बयान पर पप्पू यादव ने पलटवार करते हुए उन्हें बिच्छू करार दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिच्छू का काम है काटना, संत का काम है उसे माफ कर देना. हम लोगों की सेवा के लिए पैदा हुए हैं, लूटने के लिए नहीं और ना ही मुझे किसी से माल चाहिए. 'बीमा भारती को नहीं तो एनडीए को चुन लीजिए' के तेजस्वी यादव के बयान पर पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी पर भड़के पप्पू यादव, बताया 'बिच्छू', बीजेपी के लिए काम करने का लगाया आरोप
तेजस्वी पर भड़के पप्पू यादव, बताया 'बिच्छू', बीजेपी के लिए काम करने का लगाया आरोप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 12:54 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 1:03 PM IST

पप्पू यादव का तेजस्वी पर हमला

पूर्णिया:बिहार में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हैं. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में सोमवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादवने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि अगर आप इंडिया की बीमा भारती को नहीं चुन रहे हो तो आप एनडीए को चुन लो. इस बयान पर निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तीखा हमला किया है.

'हम किसी से लूटने के लिए पैदा नहीं हुए'-पप्पू यादव: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा कि पत्थर पर छेनी हथौड़ा चलता है तो मूर्ति बनती है. बिच्छू साधु को काट रहा था. किसी ने साधु से पूछा कि भाई बिच्छू काट रहा है इसको मसल दीजिए. साधु बोले बिच्छू का काम है काटना वो काट रहा है. साधु का काम है उसको माफ कर देना है, माफ कर रहे हैं. खेत में हल नहीं चलेगा तो फसल होगी? दुनिया खाएगा? हम इंसान की सेवा के लिए पैदा हुए हैं. हम किसी को लूटने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. हमें किसी से माल नहीं चाहिए. हम किसी व्यक्तिगत जीवन को नहीं जानते हैं.

"हम तो चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो. सिवान को छोड़कर हम हर जगह जाएंगे. जो लोग इतनी जल्दी आपा खो देते हैं , उन्हें अपने पिता लालू यादव से सीखना चाहिए. लालू जी में कितना धैर्य था सीखना चाहिए. वो (तेजस्वी यादव) राजा हैं हम रंक हैं. राजा के बारे में बड़ी मुंह छोटी बात हमें नहीं करनी. उनका मुख्य कानून है. उन्हें लगता है कि जनता मूर्ख है. वो जो बोल देंगे वही सही है."- पप्पू यादव, निर्दलीय प्रत्याशी, पूर्णिया

'तेजस्वी का लक्ष्य संविधान बचाना नहीं'-पप्पू यादव: तेजस्वी यादव के बीमा भारती को वोट नहीं तो एनडीए को चुन लो के बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को विचार करना चाहिए. कांग्रेस के सम्मान में आंच आएगी. मैंने तो कई बार कहने का प्रयास किया कि आप (तेजस्वी) हल्की बातें करते हैं. राहुल गांधी हर तरह की पीड़ा के बावजूद सबका स्वागत करते हैं. सबको साथ लेकर चलने पर भरोसा करते हैं क्योंकि उनका लक्ष्य संविधान बचाने का देश बचाने का है. कुछ का लक्ष्य कुर्सी और 2025 है. उनका लक्ष्य देश, संविधान नहीं है. जितनी भी सभा हुई एक बार भी बीजेपी के बारे में नहीं बोले.

तेजस्वी का बयान:पूर्णिया के कोढ़ा में सोमवार को बीमा भारती के पक्ष में प्रचार करने के दौरान तेजस्वी यादव ने मंच से पप्पू यादव का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कहा था कि "एकजुट रहना है. किसी को धोखे में नहीं आना है. यह कोई एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है. यहां दो धारा है या तो एनडीए या इंडिया की लड़ाई है. आप लोग इंडिया को चुनो, अगर इंडिया की बीमा भारती को नहीं चुनते हो तो आप एनडीए को चुन रहे हो."

इसे भी पढ़ें- राजद की रैली में तेजस्वी करने लगे NDA का प्रचार, बोले-बीमा भारती को नहीं तो एनडीए को चुन रहे..'

Last Updated : Apr 23, 2024, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details