पूर्णिया:बिहार में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हैं. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में सोमवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादवने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि अगर आप इंडिया की बीमा भारती को नहीं चुन रहे हो तो आप एनडीए को चुन लो. इस बयान पर निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तीखा हमला किया है.
'हम किसी से लूटने के लिए पैदा नहीं हुए'-पप्पू यादव: पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा कि पत्थर पर छेनी हथौड़ा चलता है तो मूर्ति बनती है. बिच्छू साधु को काट रहा था. किसी ने साधु से पूछा कि भाई बिच्छू काट रहा है इसको मसल दीजिए. साधु बोले बिच्छू का काम है काटना वो काट रहा है. साधु का काम है उसको माफ कर देना है, माफ कर रहे हैं. खेत में हल नहीं चलेगा तो फसल होगी? दुनिया खाएगा? हम इंसान की सेवा के लिए पैदा हुए हैं. हम किसी को लूटने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. हमें किसी से माल नहीं चाहिए. हम किसी व्यक्तिगत जीवन को नहीं जानते हैं.
"हम तो चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो. सिवान को छोड़कर हम हर जगह जाएंगे. जो लोग इतनी जल्दी आपा खो देते हैं , उन्हें अपने पिता लालू यादव से सीखना चाहिए. लालू जी में कितना धैर्य था सीखना चाहिए. वो (तेजस्वी यादव) राजा हैं हम रंक हैं. राजा के बारे में बड़ी मुंह छोटी बात हमें नहीं करनी. उनका मुख्य कानून है. उन्हें लगता है कि जनता मूर्ख है. वो जो बोल देंगे वही सही है."- पप्पू यादव, निर्दलीय प्रत्याशी, पूर्णिया