उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पंतनगर एटीसी इंचार्ज मौत मामला, हैंगिंग के कारण हुई मौत, पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा - Rudrapur ATC incharge death case - RUDRAPUR ATC INCHARGE DEATH CASE

Rudrapur ATC incharge death case, ATC incharge dies महिला की वेशभूषा रखकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले आशीष की पीएम रिपोर्ट सामने आई है. जिसमे मौत हैंगिंग की वजह से होना पाया गया है. अब थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने में जुटी हुई है.

Etv Bharat
पंतनगर एटीसी इंचार्ज मौत मामला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 26, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 10:41 PM IST

रुद्रपुर: महिला की वेशभूषा धारण कर आत्महत्या करने वाले पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी इंचार्ज मौत मामले में पीएम रिपोर्ट सामने आई है. जिसमे मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है. हालांकि, इसके बाद भी पुलिस आत्महत्या के कारणों की वजह जानने में जुटी हुई है. जांच के लिए पंतनगर थाने की टीम लगातार जानकारियां जुटाने में डटी हुई है. जांच के दौरान टीम को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.

पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी इंचार्ज ने महिला की वेशभूषा धर कर आत्महत्या करने की गुत्थी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. पुलिस ने एटीसी इंचार्ज के मोबाइल और सरकारी आवास में मिले सामान को सील करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने एटीसी इंचार्ज का पिथौरागढ़ में दाह संस्कार कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मौत की वजह हैंगिंग ही बताई गई है.

खुशमिजाज एटीसी इंचार्ज पंतनगर एयरपोर्ट कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा. एटीसी इंचार्ज सभी को अलविदा कह कर हमेशा हमेशा के लिए चले गए, लेकिन उन्हें याद कर कर्मचारियों की आंखे नम हो गई. एटीसी इंचार्ज की इंस्टा आईडी से लगता है की वह काफी हसमुख स्वभाव के थे. उनकी सोशल आईडी पर 2631 फॉलोवर्स हैं. उन्होंने 427 वीडियो अपलोड किए हैं. जिसमें सभी वीडियो उनके परिवार से संबंधित हैं. रील में वह अपनी पत्नी के साथ नाचते हुए नजर भी आ रहे हैं. कई वीडियो में वह पत्नी और बेटी के साथ भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा कई ऐसी वीडियो भी हैं जिसमे वह परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनकी वीडियो को लो भीग काफी पसंद भी करते थे. जिसमें उन्हें काफी व्यूस भी मिले हैं. विडियो में उनकी परिवार के साथ काफी अच्छी केमिस्ट्री दिख रही है.

गौरतलब है की 24 जून को पंतनगर एयरपोर्ट के सरकारी आवास में एटीएसी इंचार्ज का शव महिला की वेशभूषा में पंखे की कुंडी से लटकता हुआ मिला था. मामले में एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया पीएम रिपोर्ट में हेंगिग से मौत होने की पुष्टि हुई है. कमरे में मिले सामान की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. कुछ तथ्य सामने आए हैं लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही कुछ भी बोलना संभव होगा.

आत्महत्या समाधान नहीं है:

अगर किसी के भी मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं या इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है, आपकी बात सुनने के लिए हमेशा कोई न कोई मौजूद रहता है. स्नेहा फाउंडेशन को कॉल करें - 04424640050 (उपलब्ध 24x7) या कॉल करें टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 (सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध)

पढे़ं-एयर ट्रैफिक इंचार्ज मौत: आखिर क्यों मृतक ने लगाई थी लिपस्टिक और बिंदी, फोन खंगाल रही पुलिस, महिला वेश में मिला था शव - Pantnagar Air Control Incharge Dies

Last Updated : Jun 26, 2024, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details