रुद्रपुर: महिला की वेशभूषा धारण कर आत्महत्या करने वाले पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी इंचार्ज मौत मामले में पीएम रिपोर्ट सामने आई है. जिसमे मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है. हालांकि, इसके बाद भी पुलिस आत्महत्या के कारणों की वजह जानने में जुटी हुई है. जांच के लिए पंतनगर थाने की टीम लगातार जानकारियां जुटाने में डटी हुई है. जांच के दौरान टीम को कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.
पंतनगर एयरपोर्ट के एटीसी इंचार्ज ने महिला की वेशभूषा धर कर आत्महत्या करने की गुत्थी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. पुलिस ने एटीसी इंचार्ज के मोबाइल और सरकारी आवास में मिले सामान को सील करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने एटीसी इंचार्ज का पिथौरागढ़ में दाह संस्कार कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मौत की वजह हैंगिंग ही बताई गई है.
खुशमिजाज एटीसी इंचार्ज पंतनगर एयरपोर्ट कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा. एटीसी इंचार्ज सभी को अलविदा कह कर हमेशा हमेशा के लिए चले गए, लेकिन उन्हें याद कर कर्मचारियों की आंखे नम हो गई. एटीसी इंचार्ज की इंस्टा आईडी से लगता है की वह काफी हसमुख स्वभाव के थे. उनकी सोशल आईडी पर 2631 फॉलोवर्स हैं. उन्होंने 427 वीडियो अपलोड किए हैं. जिसमें सभी वीडियो उनके परिवार से संबंधित हैं. रील में वह अपनी पत्नी के साथ नाचते हुए नजर भी आ रहे हैं. कई वीडियो में वह पत्नी और बेटी के साथ भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा कई ऐसी वीडियो भी हैं जिसमे वह परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनकी वीडियो को लो भीग काफी पसंद भी करते थे. जिसमें उन्हें काफी व्यूस भी मिले हैं. विडियो में उनकी परिवार के साथ काफी अच्छी केमिस्ट्री दिख रही है.