हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा की महिला की कनाडा में सड़क हादसे में मौत, भारत में है 2 साल का बेटा - ओंटारियो में पानीपत महिला की मौत

Panipat Women Death in Canada: हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली एक महिला की कनाडा में मौत हो गई है. महिला स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी. सड़क हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Panipat Women Death in Canada
Panipat Women Death in Canada

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2024, 5:45 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत की रहने वाली एक महिला की कनाडा के ओंटारियो कैंब्रिज शहर में सड़क हादसे की दौरान मौत हो गई. महिला कुछ महीने पहले ही पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी. तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका पति भी अपने दो साल के बेटे के साथ कनाडा जाने की तैयारी में था. परिजनों ने मृतक वैशाली का शव सरकार से इंडिया लाने की गुहार लगाई है.

जाटल रोड निवासी महिला वैशाली के पति नितिन हुरिया ने बताया कि उसकी 15 मार्च 2021 को वैशाली के साथ शादी हुई थी. वो चार महीने पहले स्टडी वीजा पर कनाडा के ओंटारियो कैंब्रिज शहर गई थी. वैशाली वहां बिजनेंस फंडामेंटल की पढ़ाई कर रही थी और एक कंपनी में भी जॉब भी करती थी.

पति के मुताबिक वैशाली कनाडा में अपने घर से शुक्रवार सुबह कंपनी में काम पर जा रही थी. वो सड़क पार कर रही थी. इसी बीच एक तेज रफ्तार कार चालक ने उसको सीधी टक्कर मार दी. उसको स्थानीय एक अस्पताल में दाखिल कराया गया, वो 12 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझती रही लेकिन शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. उसके पास शनिवार सुबह डॉक्टर का फोन आया. उसने अपने कनाडा में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क किया. जिसके बाद रिश्तेदार उसका शव टोरेंटो शहर लेकर आए.

महिला 4 महीने पहले कनाडा गई थी.

नितिन ने बताया की वैशाली के कनाडा जाने के बाद वो भी अपने बेटे के साथ कनाडा जाने की तैयारी में था. वो शनिवार सुबह वीजा के लिए आवेदन करने जा रहा था. इसी बीच उसके पास वैशाली के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना आई. मृतक वैशाली के घरवालों ने सांसद संजय भाटिया समेत केंद्र और राज्य सरकार से उसका शव भारत लाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details