अमरावती:आंध्र प्रदेश के एलुरु में दिवाली के दिन एक दुखद घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया गया है कि स्कूटी पर पटाखे ले जाते समय विस्फोट होने से यह घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जोरदार विस्फोट से बाइक सवार व्यक्ति का शरीर क्षत-विक्षत हो गया.
पटाखों में विस्फोट की यह घटना एलुरु ईस्ट स्ट्रीट इलाके के गौरी देवी मंदिर के पास हुई. सुधाकर नाम के व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में पटाखे खरीदे और उन्हें स्कूटी पर ले जा रहा था, तभी पटाखों में विस्फोट हो गया.
विस्फोट से शरीर के चिथड़े हो गए
पटाखों के विस्फोट से सुधाकर के शरीर के चिथड़े हो गए. मांस के लोथड़े करीब 100 मीटर दूर पड़ोस के घरों पर गिरे. इस विस्फटो में बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे पांच अन्य लोग भी विस्फोट की चपेट में आकर घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है. घायलों को एलुरु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
धमाके से घर की खिड़कियां टूट गई
जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां पटाखों के धमाके से पड़ोस के एक घर की खिड़कियां भी टूट गईं. आसपास के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. तेज आवाज और धुएं से स्थानीय लोग दंग रह गए। उन्होंने बताया कि जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि एक शख्स खून से लथपथ पड़ा हुआ है.