दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Diwali 2024: स्कूटी पर ले जा रहे थे पटाखे, जोरदार धमाके से शरीर के उड़े चिथड़े - FIRECRACKERS EXPLOSION

Firecrackers Explosion: आंध्र प्रदेश के एलुरु में दिवाली के दिन स्कूटी पर पटाखे ले जाते समय विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

One person killed six injured in firecrackers blast in Eluru  Andhra Pradesh
दिवाली पर दुखद घटना, स्कूटी पर पटाखे ले जाते समय विस्फोट, व्यक्ति की मौत, छह घायल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2024, 7:28 PM IST

अमरावती:आंध्र प्रदेश के एलुरु में दिवाली के दिन एक दुखद घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया गया है कि स्कूटी पर पटाखे ले जाते समय विस्फोट होने से यह घटना हुई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जोरदार विस्फोट से बाइक सवार व्यक्ति का शरीर क्षत-विक्षत हो गया.

पटाखों में विस्फोट की यह घटना एलुरु ईस्ट स्ट्रीट इलाके के गौरी देवी मंदिर के पास हुई. सुधाकर नाम के व्यक्ति ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में पटाखे खरीदे और उन्हें स्कूटी पर ले जा रहा था, तभी पटाखों में विस्फोट हो गया.

विस्फोट से शरीर के चिथड़े हो गए
पटाखों के विस्फोट से सुधाकर के शरीर के चिथड़े हो गए. मांस के लोथड़े करीब 100 मीटर दूर पड़ोस के घरों पर गिरे. इस विस्फटो में बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे पांच अन्य लोग भी विस्फोट की चपेट में आकर घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है. घायलों को एलुरु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

धमाके से घर की खिड़कियां टूट गई
जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां पटाखों के धमाके से पड़ोस के एक घर की खिड़कियां भी टूट गईं. आसपास के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. तेज आवाज और धुएं से स्थानीय लोग दंग रह गए। उन्होंने बताया कि जब वह घर से बाहर निकले तो देखा कि एक शख्स खून से लथपथ पड़ा हुआ है.

पुलिस को बोरी में गोला-बारूद होने का शक
पुलिस का कहना है कि पटाखों के विस्फोट में इतनी ताकत नहीं होती. विशेषज्ञों की एक टीम जांच कर रही है. वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या बोरे में गोला-बारूद या खदानों में इस्तेमाल होने वाली जिलेटिन की छड़ें जैसी कोई चीज थी.

राज्य के मंत्री पार्थ सारथी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. पुलिस को पटाखों के परिवहन पर निगरानी रखने का भी आदेश दिया गया है.

पूर्वी गोदावरी में हुई थी दो महिलाओं की मौत
इससे पहले, बुधवार को पूर्वी गोदावरी जिले में पटाखा भंडारण केंद्र में दुर्घटनावश आग लगने और विस्फोट होने से दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पूर्वी गोदावरी जिला मंडल के पसलापुड़ी गांव में खेतों के बीच दिवाली के लिए पटाखों का रखा गया था. हादसे के समय केंद्र में एक पुरुष और छह महिलाएं काम कर रही थीं. बिजली गिरने से यह हादसा हुआ था.

यह भी पढ़ें-शिवकाशी में दिवाली की 'रौनक' फीकी, पटाखों की बिक्री में 20 प्रतिशत की गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details